Search

रांची में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: 4 गिरफ्तार, 100 लीटर स्प्रिट व 120 लीटर अवैध शराब जब्त

Ranchi : सहायक आयुक्त उत्पाद, रांची के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान कुल चार अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त को 100 लीटर स्प्रिट के साथ पकड़ा गया. 

 

वहीं, एक अन्य आरोपी फरार हो गया, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने नामकुम थाना क्षेत्र के महावीर टोला लोवाडीह से विवेक कुमार को भारी मात्रा में 100 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद सदर अंचल क्षेत्र से मनोज कुजूर को अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

 

अवैध चुलाई शराब पाए जाने पर आरोपी मुनी देवी के खिलाफ फरार होने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कुटीयातू क्षेत्र से  मुकेश महतो और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से राजेश साहू को अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp