Search

उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 6 माह में वसूला 7.60 लाख का जुर्माना, 409 मामले किये दर्ज

Dinesh Kumar Pandey Bokaro : जिले में उत्पाद विभाग राजस्व प्राप्ति के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने बीते 6 माह में 7.59 लाख जुर्माना वसूला है. टीम ने 409 एफआईआर दर्ज की है. वहीं 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हालांकि अभी भी 38 लोग उत्पाद विभाग की टीम के गिरफ्त से बाहर हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने 6 महीने में 56,87,867 रुपये राजस्व वसूली की है. छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 25,000 अवैध शराब के बोतल अलग-अलग शराब विक्रेताओं के पास बरामद किये हैं. (पढ़ें, सौरव">https://lagatar.in/what-happened-to-sourav-ganguly-out-of-bcci-west-bengal-politics-boils-down-tmc-and-bjp-have-war-of-words/">सौरव

गांगुली BCCI से बाहर क्या हुए… पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल, टीएमसी और भाजपा में छिड़ा वाक् युद्ध)

अक्टूबर माह में 8 फीसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य

बता दें कि राज्य सरकार ने बोकारो उत्पाद विभाग के लिए एक साल का 145 करोड़ राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया है. उत्पाद विभाग को हर माह अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है. अक्टूबर माह के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य 8% निर्धारित किया गया है. इसी दिशा में उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. टीम ने घटिया शराब बिक्री ना हो इसके लिए विशेष कार्ययोजना भी तैयार किया है. उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों की सूची भी तैयार की है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/clouds-will-remain-in-ranchi-till-october-18-there-will-be-a-drop-in-temperature/">रांची

में 18 अक्टूबर तक छाये रहेंगे बादल, तापमान में आयेगी गिरावट

विगत छह माह में उत्पाद विभाग की कार्रवाई

वार्षिक राजस्व का लक्ष्य 145 करोड़
राजस्व प्राप्ति 56,87,867
जुर्माना से प्राप्त राजस्व 7,60,000
कुल प्राथमिकी 409
गिरफ्तारी 24
फरार अभियुक्त 38
देशी शराब दुकानों की संख्या 25
विदेशी शराब दुकानों की संख्या 38
कांपोजीट शराब दुकानों की संख्या 20
नष्ट किये गये भट्ठी 133

होटलों में अधिक होती है छापेमारी

हाईवे के किनारे स्थित होटलों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिकती है. उत्पाद विभाग की टीम इन होटलों को चिन्हित कर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान वसूला गया जुर्माना की अधिकांश राशि होटलों से ही प्राप्त हुई है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/the-chairperson-of-delhi-commission-for-women-received-rape-threats-tweeted-about-sajid-khan/">दिल्ली

महिला आयोग की अध्यक्ष को मिली रेप की धमकी, साजिद खान को लेकर किया था ट्वीट

कस्बाई इलाकों में बनाये जा रहे हैं महुआ निर्मित शराब

बोकारो जिले के कसमार,पेटरवार,चंदनकियारी,फुसरो,नावाडीह अवैध शराब निर्माण का हब है. सुदूरवर्ती इलाके के गांवों में महुआ निर्मित शराब बनता और बिकता है. इन इलाकों में भारी पैमाने पर शराब चुलाई जाती है. जिसे कुछ स्थानीय सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है. सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि अवैध शराब के प्रमाणिक नहीं होते हैं. इसलिए यह जानलेवा होता है. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-your-plan-your-government-program-started-at-your-door/">पाकुड़

: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुआत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp