LagatarDesk : दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को रेप की धमकी मिली है. साजिद खान को लेकर ट्टीट करने के बाद स्वाती मालीवाल को सोशल मीडिया पर यह धमकी दी गयी है. उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी है. DCW की अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट के साथ धमकी वाले कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किये हैं. (पढ़ें, Lagatar Exclusive : रांची हिंसा में मारे गये मुद्दसिर समेत दो मृत लोगों के खिलाफ भी रांची पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट)
जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जाँच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें! pic.twitter.com/8YBq5oJ5TV
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 12, 2022
दिल्ली पुलिस को स्वाती मालीवाल ने की शिकायत
स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है. जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस को शिकायत कर रही हूं. पुलिस एफआईआर दर्ज करें और जांच करें. जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!”
इसे भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में कहा, देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए बनायेंगे बजट, स्टार्टअप, रुपे पर भी बात रखी
बिग बॉस से साजिद खान को हटाने की थी मांग
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस से हटाने की मांग की थी. उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद खान को शो में भाग लेने से रोकने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया था. स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा था कि साजिद खान पर 10 से अधिक महिलाओं के यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार का आरोप है. इसके बावजूद साजिद खान को बिग बॉस जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो में बुलाया जा रहा है. यह ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : एयरटेल-जियो से दो-दो हाथ करने को तैयार गौतम अडानी, हासिल किया टेलीकॉम लाइसेंस
साजिद को IFTDA ने एक साल के लिए किया था निलंबित
बता दें कि मीटू आंदोलन के दौरान मंदाना करीमी ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाये थे. मंदाना करीमी ने भी बिग बॉस में साजिद की भागीदारी के खिलाफ आवाज उठाई थी. उनके अलावा सोना महापात्रा, देवोलीना भट्टाचार्जी, उर्फी जावेद, सलोनी चोपड़ा ने भी साजिद का कड़ा विरोध किया था. इन आरोपों को लेकर साजिद को 2018 में भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) द्वारा एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. उन्हें हाउसफुल-4 के निर्देशक से भी हटना पड़ गया था.
इसे भी पढ़ें : गोवा : भारतीय नौसेना का मिग-29K फाइटर दुर्घटनाग्रस्त, समुद्र के ऊपर हुआ क्रैश
Leave a Reply