Ranchi : रांची नगर निगम के अधिकारियों और प्रवर्तन (Enforcement) टीम ने आज अपर बाजार के बड़ा तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया.बड़ा तालाब के आसपास लंबे समय से सड़क किनारे ठेला, खोमचा और छोटी-छोटी दुकानें लग जाने से आए दिन जाम की समस्या खड़ी हो रही थी. लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती थी.
आज सुबह करीब 11 बजे से नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए ठेले, दुकानें और कब्जे हटाए गए. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सड़क और फुटपाथ आम जनता की सुविधा के लिए बने हैं, उन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment