Lagatar desk : ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे एक बार फिर रोमांटिक अवतार में नजर आने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. अब एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए टीजर रिलीज की तारीख और फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है.
सामने आया फिल्म का नया पोस्टर
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का फर्स्ट शेयर किया. पोस्टर में दिल के आकार की जलती हुई आग दिखाई दे रही है, जिसके अंदर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं.पोस्टर में सोनम गुस्से में दिखाई दे रही हैं, जबकि हर्षवर्धन की आंखों में आंसू हैं, जो फिल्म की इमोशनल और इंटेंस को दर्शाता है.
टीजर कल होगा रिलीज
पोस्टर के साथ इसके कैप्शन में लिखा है- इस दीवाली दीये ही नहीं, दिल भी जलेंगे. मोहब्बत से टकराएगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दीवानियत.साथ ही मेकर्स ने पुष्टि की है कि फिल्म का टीजर 22 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. वहीं, फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा टकराव
फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद साफ हो गया है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सीधी टक्कर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ से होगी, जो इसी दीवाली पर रिलीज हो रही है.थामा को दिनेश विजन के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बताया जा रहा है, और इसका टीजर पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है. वहीं, हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम जैसी रोमांटिक फिल्म के बाद यह उनकी अगली लव स्टोरी है, जिससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह एक इंटेंस रोमांटिक लव स्टोरी होने वाली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment