Patna : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार वासियों को त्योहारों से पहले बड़ी सौगात दी है. दिवाली और लोक आस्था के महापर्व छठ पर रेलवे 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 20, 2025
✅ दिवाली और छठ पूजा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेन सेवाएं
✅ 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
✅ 1 नई वंदे भारत (पूर्णिया से पटना)
✅ 1 बुद्ध सर्किट ट्रेन (वैशाली से कोडरमा) pic.twitter.com/Bnffbt93v8
वापसी टिकट पर 20% छूट
यात्रियों को फेस्टिवल ऑफर भी मिलेगा.रेल मंत्रालय के अनुसार, 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी टिकट पर 20% छूट मिलेगी. इसके अलावा बिहार से नई अमृत भारत ट्रेनें और एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है.
चार नई अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी
- गया से दिल्ली
- सहरसा से अमृतसर
- छपरा से दिल्ली
- मुजफ्फरपुर से हैदराबाद
नई वंदे भारत और बुद्ध सर्किट ट्रेन शुरू होगी
- पूर्णिया से पटना तक एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी.
- बौद्ध तीर्थ स्थलों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन चलाई जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर,पटना, राजगीर, गया और कोडरमा तक जाएगी.
प्रमुख रेल परियोजनाएं की शुरुआत
- बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण
- लौकहा में नया वॉशिंग पिट
- पटना शहर के चारों ओर रिंग रेलवे का विकास होगा
- सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन
ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर इंतजाम
राज्यभर में रेलवे ओवरब्रिज (ROBs) और रेल अंडरब्रिज (RUBs) का निर्माण किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक जाम और हादसों की समस्या को कम किया जा सके.
यात्रियों को मिलेगी राहत
बता दें कि हर साल दीपावली और छठ पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सहित अन्य अपने घर बिहार आते हैं. ऐसे में उन्हें टिकट के लिए मारामारी और लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ता है.
लेकिन दिवाली-छठ पर 12000 स्पेशल ट्रेनें चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे की घोषणा के बाद यात्रियों में खुशी की लहर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment