Ranchi: शहर के नो-इंट्री समय के दौरान मालवाहक वाहनों के अनाधिकृत परिचालन की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ा अभियान चलाया. ट्रैफिक एसपी द्वारा इन गंभीर शिकायतों को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आज शहर के सभी यातायात थाना क्षेत्रों में एक सघन जांच अभियान चलाया.
अभियान के दौरान यह पाया गया कि शहर में निर्धारित नो-इंट्री समय के बाद भी कुल 35 मालवाहक वाहन नो-इंट्री वाले क्षेत्रों में प्रवेश कर चुके थे. इन वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यातायात पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे नो-इंट्री में वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी इसी प्रकार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment