Ranchi: हेल्थ मिनिस्ट डॉ इरफान अंसारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही से कहा कि आपकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मैंने तुरंत चिकित्सकों की एक टीम आपके आवास पर भेज दी है. ऊपरवाले से दुआ की है कि आप जल्द से जल्द पूर्णतः स्वस्थ हो जाएं.
मेरी एक विनम्र सलाह है, फिलहाल किसी भी प्रकार के दोषारोपण से दूर रहें. मन शांत रहेगा तो विचार स्पष्ट रहेंगे और विचार स्पष्ट रहेंगे तो शरीर भी स्वस्थ व ऊर्जावान रहेगा. कभी-कभी मनगढ़ंत या अनावश्यक आरोप लगाने से मानसिक दबाव बढ़ता है, जो स्वास्थ्य को और प्रभावित करता है. हां एक बात और अपनी कुशलता की जानकारी मुझे व्यक्तिगत रूप से अपडेट करते रहेंगे. खुदा से एक बार फिर आपकी जल्द से जल्द मुकम्मल सेहत की दुआ करता हूं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment