Search

जलाशयों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, रांची डीसी ने धुर्वा डैम का किया निरीक्षण

Ranchi : झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर रांची शहर और जिले में जलाशयों से अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजन्त्री ने हटिया जलाशय (धुर्वा डैम) के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया.

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से अतिक्रमण की स्थिति की जानकारी ली और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जलाशयों की सीमा को राजस्व नक्शे के अनुसार साफ-साफ चिन्हित किया जाए, ताकि अवैध कब्जा हटाया जा सके.

 

उपायुक्त ने बताया कि जलाशयों पर कब्जा होने से पानी जमा होने की क्षमता कम हो जाती है और इसका असर पर्यावरण और भूजल स्तर पर पड़ता है. प्रशासन का उद्देश्य है कि रांची के सभी बड़े जलाशय और तालाब पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हों.

 

उन्होंने अंचल अधिकारियों और संबंधित विभागों को मिलकर अभियान चलाने को कहा. साथ ही निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा कब्जा न हो, इसकी लगातार निगरानी की जाए.

 

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने आम लोगों से अपील की कि वे जलाशयों के पास अतिक्रमण न करें और जल संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने साफ कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp