Ramgarh : जिले के भुरकूंडा मार्ग में आज सुबह सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रामगढ़ कोठार की रहने वाली नेहा कुमारी पिता संजय ठाकुर परीक्षा देने के लिए जेएम कॉलेजा जा रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ने नेहा को अपनी चपेट में ले लिया.
इस हादसे में नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया. हादसा इतना जल्दी हुआ कि किसी को समझने का मौक नहीं मिला. हादसा रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग पर हुआ.
आसपास के लोगों ने घायल नेहा को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नेहा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment