Search

सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर फांसी देनेवाले नक्सली कमांडरों पर होगी कार्रवाई

Gaya : डुमरिया में 4 लोगों को फांसी देने की घटना के बाद वारदात में शामिल टॉप नक्सली कमांडरों को चिह्नित कर लिया गया है. पूरे ऑपरेशन को सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर अंजाम देने की तैयारी हो रही है. यह बिहार और झारखंड दोनों राज्यों का ज्वाइंट ऑपरेशन होगा. नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को लांच करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर पुलिस मुख्याल में महत्वपूर्ण बैठक हुई और ऑपरेशन की रणनीति तय की गई.

वारदात में शामिल नक्सली कमांडरों को चिह्नित

इस जघन्य कांड को हार्डकोर नक्सली कमांडर संदीप यादव के दस्ते ने अंजाम दिया है. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इस वारदात में शामिल नक्सली कमांडरों को चिह्नित किया गया है. सूत्रों के अनुसार इसमें संदीप यादव के अलावा नक्सली एरिया कमांडर विवेक यादव और अभिजीत यादव का नाम सामने आया है. बिहार में नक्सलियों के खिलाफ संभवत: यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पिन प्वाइंटेड कार्रवाई होगी. इसे भी पढें - ATS">https://lagatar.in/ats-arrested-three-including-crpf-jawan-for-providing-weapons-to-naxalites-and-criminal-gangs/">ATS

ने नक्सलियों और आपराधिक गिरोहों को हथियार उपलब्ध कराने वाले CRPF जवान समेत तीन को किया गिरफ्तार

गुरिल्ला ऑपरेशन में माहिर जवानों की टीम तैनात की जा रही

बिहार में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए पहले से ही सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के अलावा STF तैनात है. गया की घटना के बाद इन जवानों की मदद से बड़ा ऑपरेशन लांच करने की तैयारी शुरू हो गई है. गुरिल्ला ऑपरेशन में माहिर जवानों की टीम तैनात की जा रही है ताकि नक्सलियों को उनके मांद में घुसकर ही सबक सिखाया जा सके.

17 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

4 लोगों को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. पीड़ित परिवार के आवेदन पर पुलिस ने 17 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. इन 17 में अधिकतर माओवादी नेता हैं. इसके अलावा भी पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो माओवादी संगठन में बाहरी तौर पर सक्रिय हैं. यह मुकदमा पीड़ित परिवार के सदस्य जितेंद्र सिंह भोक्ता के आवेदन पर किया है. एसएसपी आदित्य कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार ने घटना की रात वारदात को अंजाम दे रहे नक्सलियों की पहचान भी की है। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे भी पढें - राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-ramesh-bais-inaugurated-the-building-of-panch-parganas-kisan-college-vc-was-also-present/">राज्यपाल

रमेश बैस ने पंच परगना किसान कॉलेज के भवन का किया उद्घाटन, वीसी भी रहीं उपस्थित

नक्सलियों ने फांसी देकर मार दिया था

डुमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले दो परिवार में से एक परिवार के चार सदस्यों को शनिवार की रात नक्सलियों ने फांसी देकर मार दिया था. यही नहीं, उनके घर को भी डाइनामाइट लगा कर उड़ा दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले माओवादियों का आरोप है कि उन्हें इनकी हत्या मजबूरी में करनी पड़ी है. क्योंकि इन्हीं लोगों के विश्वासघात और मुखबिरी की वजह से ही उनके 4 साथी फर्जी मुठभेड़ में मारे गए थे. इसे भी पढें - क्या">https://lagatar.in/will-the-bjp-succeed-in-its-exercise-of-strengthening-electoral-penetration-among-the-tribal-communities/">क्या

आदिवासी समुदायों के बीच भाजपा चुनावी पैठ मजबूत बनाने की कवायद में सफल होगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp