Bermo: कोयलांचल के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल के निर्देश पर पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र में 20 टन कोयला सहित ट्रक पकड़े जाने के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप है. बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के जंगलों से अवैध उत्खनन कर दिन के उजाले में बैखौफ बाइक से कोयले की तस्करी की जा रही थी. पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र में DIG के निर्देश पर कोयला पकड़े जाने पर स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बताया जाता है कि कई महीनों से ऊपरघाट में बाइक से कोयले की तस्करी किए जाने की खबर थी. शनिवार को ऊपरघाट स्थित बारीडीह से नावाडीह पुलिस के द्वारा 20 टन अवैध कोयला सहित ट्रक पकडे़ जाने के बाद पेंक-नारायणपुर पुलिस सकते में है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस के नाम पर हर महीने वसूली की जाती है. इसके लिए हर मुख्य सड़क पर पुलिस का कथित वसूलीमैन रखा गया है. हर दस तारीख को धंधेबाजों को वसूलीमैन के यहां नजराना देकर गुजरना पड़ता है. गलती से कोई धंधेबाज नजराना देना भूल गया तो उसकी बाइक पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी जाती है. पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के तेतरियाबेड़ा, सिझुवा खलार, पिलपिलो पहाड़ी, ताराबेड़ा और चेरकपनिया जंगलों में दर्जनों कोयले के अवैध सुरंग बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- NIA">https://lagatar.in/nias-most-wanted-terror-funding-accused-is-begging-for-murder-and-arson/">NIA
का मोस्ट वांटेड व टेरर फंडिंग का आरोपी भीखन रच रहा हत्या और आगजनी की साजिश इन सुरंगों से ही प्रतिदिन बाइक से कोयले की तस्करी की जाती है. बाइक से बगोदर-खेतको पहुंचाया जाता है. ऊपरघाट से बाइक में कोयला लादकर गिरीडीह के बगोदर, डुमरी और खेतको पहुंचाया जाता है. फिर वहां से ट्रक या अन्य छोटे वाहन से बाहर भेजा जाता है. कोयलांचल के डीआईजी कहैन्यालाल मैयूर पटेल को इस पूरे तस्करी की सूचना दी गयी है. खुफिया विभाग ने पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र से हो रही कोयले की तस्करी को लेकर एक पत्र मुख्यालय को भेजी है. पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुंधाशू श्रीवास्तव इस का कहना है कि यहां कोयले की तस्करी नहीं हो रहीं है. कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. इसे भी पढ़ें-मीडिया">https://lagatar.in/media-kept-you-engrossed-in-kheri-massacre-modi-government-changed-policy-electricity-rates/">मीडिया
आपको खीरी नरसंहार में उलझाये रखा और मोदी सरकार ने बिजली दरों की नीति बदल दी [wpse_comments_template]
DIG की सक्रियता से कोयला तस्करों में हड़कंप, सुरंग में कोयला रखते हैं तस्कर

Leave a Comment