Search

पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल, देशी कट्टा, गोली और 25 हजार कैश बरामद

Ramgarh : पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य एवं हरदेव कंट्रकशन में गोलीबारी की घटना में संलिप्त फरार चल रहे अशोक महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार, थाना प्रभारी गौतम कुमार, ओपी प्रभारी शशि प्रकाश, ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई सोनू कुमार सहित पुलिस बल ने आरोपी अशोक महतो को एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, छह जिंदा गोली, 25 हजार नकद के साथ खैरा मांझी पतरातू से गिरफ्तार कर लिया. न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्व में भी अशोक महतो द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जांच में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त अशोक महतो ग्राम रोचाप निवासी को पतरातू की सड़कों पर देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अशोक महतो को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम उसने हथियार रखने की बात स्वीकार की. [caption id="attachment_587022" align="alignnone" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/22rc_m_149_22032023_1.jpg"

alt="पिस्टल, देशी कट्टा, गोली और 25 हजार कैश बरामद " width="1600" height="720" /> पिस्टल, देशी कट्टा, गोली और 25 हजार कैश बरामद[/caption] इसे भी पढ़ें : सरहुल">https://lagatar.in/changes-in-the-traffic-route-of-ranchi-regarding-sarhul-avoid-going-on-these-routes-on-march-24/">सरहुल

को लेकर रांची के ट्रैफिक रूट में बदलाव, 24 मार्च को इन रास्तों पर जाने से बचें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp