Search

विवादित बयान पर फंसे एक्टर विजय देवरकोंडा, SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज

Lagatar desk : विजय देवरकोंडा एक पुराने विवादित बयान को लेकर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके खिलाफ सायबराबाद के रायदुग्राम पुलिस स्टेशन में SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

 

यह शिकायत एक आदिवासी संघ की ओर से दर्ज कराई गई है.शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि विजय देवरकोंडा ने अपने एक बयान में आदिवासी समुदाय का अपमान किया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.बता दें कि यह मामला 26 अप्रैल का है, जब विजय देवरकोंडा हैदराबाद में अपनी फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज़ इवेंट में पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई. उनकी टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए एक आदिवासी संगठन ने पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी.

 

 

विजय ने कहा था, आतंकवादी आज भी वैसे ही लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ा करते थे. हमें एकजुट होकर रहना चाहिए और एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए. हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा एक साथ रहना चाहिए. इसके लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है जब हम खुद खुश रहेंगे और अपने माता-पिता को खुश रखेंगे, तभी हम सब मिलकर तरक्की कर सकेंगे.' 

 

माफी के बाद भी नहीं थमा विवाद


विवाद बढ़ने पर विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया के ज़रिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने लिखा,मेरा उद्देश्य किसी को टारगेट करना या अपमानित करना नहीं था. मैं आदिवासी समुदाय का बेहद सम्मान करता हूं, जो सदियों से इस देश का अभिन्न हिस्सा हैं .हालांकि, माफी के बावजूद आदिवासी संघ ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अब अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.  एक्टर  या उनकी टीम की ओर से इस केस को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है.

 

 

 

 

Follow us on WhatsApp