सिद्धारमैया ने RSS की भारतीयता पर सवाल उठाया, भाजपा ने कहा, राहुल और मुसलमानों को खुश करने के लिए नाटक कर रहे हैं )
पीएम ने भारत के ड्रोन इंडस्ट्री में निवेश करने का दिया आमंत्रण
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि इस अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 जुलाई, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इस समझौते के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया. यह डील ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के निवेशकों को भारत के ड्रोन इंडस्ट्री में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. इसे भी पढ़े : यासीन">https://lagatar.in/foreign-ministrys-advice-to-oic-in-yasin-malik-case-dont-justify-terrorism/">यासीनमलिक मामले में विदेश मंत्रालय की OIC को नसीहत, आतंकवाद को सही नहीं ठहरायें…
मिलिट्री यूएवी क्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद
अडानी ग्रुप डिफेंस सेक्टर में भी धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रहा है. अडानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने बीएसई फाइलिंग में जानकारी दी. आशीष राजवंशी ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अपनी मिलिट्री यूएवी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 जुलाई 2022 तक पूरी हो जायेगी. हालांकि कंपनी ने इस समझौते के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया. इसे भी पढ़े : महंगे">https://lagatar.in/expensive-oil-broke-the-waist-of-common-man-but-due-to-rising-prices-oil-indias-profit-doubled/">महंगेतेल से जनता हलकान, पर ऑयल इंडिया का चौथी तिमाही में दोगुना हुआ मुनाफा
रोबोटिक ड्रोन बनाती है जनरल एयरोनॉटिक्स
बता दें कि जनरल एयरोनॉटिक्स मुख्य तौर पर एग्री सेक्टर के लिए काम करती है. यह रोबोटिक ड्रोन बनाती है जो फसल की सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरीके से काम लाये जाते हैं. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके फसल की निगरानी भी करते हैं. इस डील के जरिये घरेलू कृषि सेक्टर के लिए भी समाधान विकसित करने पर जोर दिया जायेगा. इसे भी पढ़े : 2">https://lagatar.in/after-2-months-the-decline-stopped-forex-reserves-increased-by-4-23-billion-597-billion-left-in-the-fund/">2महीने बाद थमी गयी गिरावट, विदेशी मुद्रा भंडार 4.23 अरब डॉलर बढ़ा, कोष में 597 अरब डॉलर बचे
एविएशन सेक्टर में भी अडानी ने किया भारी-भरकम निवेश
मालूम हो कि अडानी ग्रुप ने हाल में एविएशन सेक्टर में निवेश किया है. कंपनी ने कई एयरपोर्ट के संचालन का ठेका लिया है. वर्तमान में कंपनी के पास देश के प्रमुख हवाईअड्डों के ऑपरेशन का ठेका है, इसमें जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई के एयरपोर्ट शामिल हैं. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-heavy-collision-between-hiva-and-truck-condition-of-hiva-driver-critical/">कोडरमा: हाइवा और ट्रक में जोरदार टक्कर, हाइवा चालक की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment