Search

गौतम अडानी को झटका, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन 31 मई से MSCI इंडिया इंडेक्स से होंगी बाहर

NewDelhi :  अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी को बड़ा झटका लगने वाला है. मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) गौतम अडानी की दो कंपनियों अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को एमएससीआई इंडिया इंडेक्स से बाहर करने वाला है. इसके अलावा इंडस टावर्स को भी एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर किया जायेगा. यह बदलाव 31 मई 2023 से लागू होगा. (पढ़ें, देवघर">https://lagatar.in/deoghar-dc-manjunath-bhajantri-appeared-in-ranchi-acb-court/">देवघर

डीसी मंजूनाथ भजंत्री रांची ACB कोर्ट में हुए हाजिर, टेंडर में कमीशन से जुड़े मामले में दी गवाही)

अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी तक टूटे

इस खबर के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर 5 फीसदी गिरकर 812.60 रुपये पर आ गये. वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी पांच प्रतिशत टूटकर 871.15 रुपये पर ट्रेड करने लगा. जबकि बीएसई पर इंडस टावर्स के शेयर 2.34 फीसदी गिरकर 147.90 रुपये पर आ गये. इसे भी पढ़ें : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-announced-will-soon-resign-as-ceo-of-twitter-will-hand-over-command-to-woman/">एलन

मस्क ने की घोषणा, जल्द देंगे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा, महिला को सौपेंगे कमान

एमएससीआई ने इन तीन कंपनियों को इंडेक्स में जोड़ने का किया फैसला 

एमएससीआई के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल इंडिया सूचकांक से तीन कंपनियों को हटाया जायेगा. वहीं तीन नयी कंपनियों को जोड़ा जायेगा. यह बदलाव 31 मई 2023 से लागू होंगे. अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के अलावा इंडस टावर्स को भी एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर किया जायेगा. वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन को इंडेक्स में शामिल किया जायेगा. बता दें कि दुनियाभर के इक्विटी निवेशक निवेश संबंधी फैसले लेने के लिए एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं. इसे भी पढ़ें : Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-mocha-heavy-rain-alert-in-andaman-and-nicobar-islands-nagaland-manipur-tripura-mizoram/">Cyclone

Mocha : अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम में भारी बारिश का अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp