करीब 122 अरब डॉलर है अडानी का नेटवर्थ
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 121.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 9, 284 अरब हो गयी है. जनवरी से अब तक गौतम अडानी की दौलत 41.90 बिलियन डॉलर बढ़ी है. रईसों की लिस्ट में वो छठें स्थान पर है. वहीं अडानी एशिया और भारत के सबसे रईस शख्स हैं. इसे भी पढ़े : पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-jitan-ram-manjhi-said-i-do-not-believe-in-lord-ram-elders-do-not-touch-us/">पूर्वसीएम जीतन राम मांझी ने कहा- मैं भगवान राम को नहीं मानता, बड़े लोग हमारा छुआ नहीं खाते
7 साल में 3.5 अरब डॉलर से 122 अरब डॉलर पहुंची संपत्ति
बता दें कि बीते कुछ समय से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमत तेजी से बढ़ रही है. वहीं कारोबार का दायरा भी व्यापक हुआ है. इससे गौतम अडानी की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की इस रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक, साल 2016 में उनकी संपत्ति महज 3.5 अरब डॉलर थी. इसके बाद 2017 में अडानी की संपत्ति 5.8 अरब डॉलर और 2018 में 9.7 अरब डॉलर थी. जबकि 2019 में उनका नेटवर्थ थोड़ा घटकर 8.7 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 2020 में यह 8.9 अरब डॉलर हो गयी थी. इसके बाद उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा होना शुरू हो गया. 2021 में यह 50.5 अरब डॉलर हो गयी. जबकि 2022 की शुरुआत में उनकी संपत्ति 122 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है. इस तरह सात साल में अडानी की संपत्ति 118.5 अरब डॉलर बढ़ी है. इसे भी पढ़े : Twitter">https://lagatar.in/elon-musks-heart-came-on-twitter-offered-to-buy-the-company/">Twitterपर आया एलन मस्क का दिल, कंपनी को खरीदने के लिए दिया ऑफर
अंबानी एशिया और भारत के दूसरे सबसे रईस शख्स
बता दें कि अरबपतियों की लिस्ट में अडानी ना सिर्फ मुकेश अंबानी बल्कि गूगल के लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और लैरी एलिसन से भी आगे निकल चुके हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी की संपत्ति 90.9 अरब डॉलर यानी 7,392 अरब है. इसी के साथ वो रईसों की लिस्ट में 10वें स्थान पर है. वहीं अंबानी एशिया और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-said-nuclear-weapons-are-not-safe-under-shahbaz-sharif-government-pakistan-army-claims-rejected/">पाकिस्तान: इमरान ने कहा, शहबाज शरीफ सरकार में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं, पाक सेना ने दावा किया खारिज
अडानी से आगे बस ये 5 रईस शख्स
अरबपतियों की लिस्ट में अडानी से आगे बस 5 और शख्स हैं. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी कुल संपत्ति 265 अरब डॉलर है. रईसों की लिस्ट में जेफ बेजोस (177.6 अरब डॉलर) दूसरे स्थान पर, बर्नार्ड अरनॉल्ट (168.1 अरब डॉलर) तीसरे स्थान पर, बिल गेट्स (132.5 अरब डॉलर) चौथे स्थान पर और वॉरेन बफे (124.7 अरब डॉलर) पांचवे स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/change-in-security-of-bihar-cm-nitish-kumar-step-taken-after-attempted-attack/">बिहारके सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बदलाव, हमले की कोशिश के बाद उठाया गया कदम [wpse_comments_template]

Leave a Comment