Search

मुहर्रम को लेकर राज्य के 23 जिलों में अतिरिक्त 5000 होमगार्ड जवानों की होगी तैनाती

Ranchi : मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय तैयारी में जुट गई है. मुहर्रम के अवसर इस बार 23 जिले में पांच हजार होमगार्ड के जवानों की अतिरिक्त तैनाती होनी है. पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से पत्राचार कर मुहर्रम के मौके पर देवघर को छोड़कर शेष 23 जिलों में पांच अतिरिक्त गृह रक्षकों की तैनाती का आग्रह किया है.

 

यह तैनाती पांच जुलाई से सात जुलाई तक यानी कुल तीन दिनों तक करने के लिए आग्रह किया गया है.पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को लिखा है कि राज्य में मुहर्रम पर्व छह व सात जुलाई को मनाए जाने की संभावना है. इस मौके पर ताजिया, जुलूस निकाला जाता है.इस स्थिति पर विधि व्यवस्था बनाने में काफी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता पड़ती है.कभी-कभी जुलूस के दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास प्रदर्शन, विवाद आदि सांप्रदायिक रूप ले लेती है.इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. उल्लेखनीय है कि झारखंड के आठ जिले सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील हैं. जिनमें रांची, हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा और लोहरदगा जिला शामिल हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp