हिजाब विवाद : एक जज ने प्रतिबंध को सही माना, दूसरे ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रदद् कर दिया, मामला अब SC की बड़ी बेंच में)
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी दायर की है जनहित याचिका
बिहार के मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी सुनवाई कल होगी. वहीं जौनपुर में अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह के पास शिकायत दर्ज की है. इसकी सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी. `आदिपुरुष` फिल्म के खिलाफ हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. हिंदू सेना की मांग है कि फिल्म में जो भी विवादित सीन है, उसको हटाया जाये और जब तक सीन न हटे, तब तक फिल्म सेंसर बोर्ड को आदेश दिया जाये कि वह फिल्म को सर्टिफिकेट जारी न करे.किरदारों के लुक को लेकर फिल्म को किया जा रहा ट्रोल
`आदिपुरुष` को किरदारों के लुक और वीएफएक्स को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स `रावण` के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि फिल्म में जिस तरह से वीएफएक्स दिखाया जाने वाला है, वह खराब नजर आयेगा. हालांकि फिल्म के निर्देशक ओम राउत का कहना है कि जब तक इस फिल्म को आप बड़े पर्दे पर देखेंगे नहीं, तब तक आपकी सोच नहीं बदलेगी. इसे भी पढ़ें : गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-four-people-of-the-same-family-died-due-to-gas-cylinder-leak/">गोपालगंज: गैस सिलेंडर लीक होने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है रामायण और महाभारत
`आदिपुरुष` के टीजर पर रामानंद सागर के किरदारों ने भी आपत्ति जताई है. `रामायण` फेम अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि `बहुत वक्त से मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं, जिन्हें आपसे शेयर करने का समय आ गया है. रामायण और महाभारत जैसे जितने भी ग्रंथ और शास्त्र हैं, ये हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है. ये हमारी संस्कृति है, जड़ है. सारी मानव सभ्यता के लिए एक नींव सामान है. ना ही नींव को हिलाया जा सकता है और ना ही जड़ को बदला जा सकता है. नींव या जड़ के साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ ठीक नहीं है. हमें शास्त्रों से संस्कार मिलते हैं, जीने का आधार मिलता है. ये धरोधर ही हमें जीने की कला सिखाती है. हमारी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है. इसे भी पढ़ें : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-started-perfume-business-knowing-the-price-will-blow-his-senses/">एलनमस्क ने शुरू किया परफ्यूम का बिजनेस और बन गये सेल्समैन, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश [wpse_comments_template]

Leave a Comment