: राजकुमार की हत्या का कारण कहीं ब्राउन शुगर का कारोबार तो नहीं?
केबल में आ रही डिफॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए एजेंसी बहाल
विद्युत एसई ने बताया कि इसके अलावा शहरी इलाकों में भी विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य निरंतर जारी है. दो साल पूर्व जिस एजेंसी द्वारा केबल बिछाया गया था उसमें जगह-जगह डिफॉल्ट आ रही थी. उसको दुरुस्त करने के लिए एजेंसी बहाल की गई है, जिसका नाम सन सिटी है जो निरंतर केबल के फॉल्ट को दुरुस्त करने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओवरहेड तार से ही विद्युत वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. वहीं, बिजली चोरी रोकने के लिए हर हफ्ते एंटी पावर थेफ्ट छापेमारी भी की जा रही है. वर्तमान में महीने में आठ दिन एंटी पावर थेफ्ट अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-men-were-ahead-of-women-in-the-third-phase-of-panchayat-elections-votes-rained-heavily/">जमशेदपुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में महिलाओं से आगे रहे पुरूष, जमकर बरसे वोट [wpse_comments_template]

Leave a Comment