- 55 डिसमिल जमीन रक समय कंस्ट्रक्शन ने कर ली थी घेराबंदी
Adityapur (Sanjeev Mehta) : 72 घंटे की मापी के बाद हेवेन प्रमोटर्स को सोमवार की देर शाम हरिओम नगर की 55 डिसमिल जमीन पर कब्जा मिल गया. इस जमीन पर समय कंस्ट्रक्शन ने घेराबंदी कर ली थी. उस जमीन को समय कंस्ट्रक्शन अपना बताया था. इसको लेकर दोनों बिल्डर के बीच अनबन हो गई थी. बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर मार्ग संख्या 4 में समय कंस्ट्रक्शन की सनराइज प्वाइंट की निर्माणाधीन साइट के अंदर हेवेन प्रमोटर्स के रविंद्र कुमार सिन्हा की 55 डिसमिल जमीन कब्जाया जा रहा था. इसको लेकर पिछले दिनों साइट पर झड़प भी हुई थी और यह मामला आदित्यपुर थाना के माध्यम से एसडीएम सरायकेला के पास जा पहुंचा था. एसडीएम के आदेश पर पिछले 3 दिनों से अंचल की टीम जमीन की मापी में लगी थी और दोनों पक्षों की उपस्थिति में कागजात की जांच के साथ मापी कर जमीन को कब्जा मुक्त कराकर हेवेन प्रमोटर्स के रविन्द्र कुमार सिन्हा को कब्जा दिलाया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : कंपनी मृत कर्मी के आश्रित को देगी 50 माह तक वेतन
पिछले तीन दिनों से एसडीएम के आदेश पर अंचल की टीम और आदित्यपुर थाना की पुलिस मापी में लगी थी. अंततः जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए जमीन का सीमांकन कर रविंद्र सिन्हा को जमीन पर दखल दिला दिया गया. बता दें बीते 9 जुलाई को गम्हरिया अंचल की टीम यहां जमीन की मापी करने अंचल की टीम पहुंची थी. इसमें समय कंस्ट्रक्शन के बिल्डर अनूप रंजन और अन्य ने विरोध किया था. इसको लेकर जमीन मालिक आरके सिन्हा ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस की अनुशंसा पर इस भूखंड पर धारा 144 लगाते हुए यहां निर्माण का काम बंद करा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Chandil : रागिब हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंचलाधिकारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी को आदेश दिया गया था कि पुलिस बल के साथ इस जमीन की मापी और सीमांकन किया जाए. इसके बाद सोमवार को अंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में दलबल के साथ अंचल की टीम पुलिस के साथ पहुंची और जमीन की मापी कर सीमांकन का काम संपन्न कराया. रविंद्र सिन्हा की 55 डिसमिल जमीन को चिन्हित कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. इस जमीन का रकवा थाना संख्या 128, खाता संख्या 90, प्लॉट संख्या 1385, 1386 में 55 डिसमिल जमीन रविंद्र कुमार सिन्हा को मिली है. इस जमीन को बिल्डर द्वारा जबरन कब्जा कर इस पर निर्माण किया गया था. विवाद होने के बाद यहां पहले मापी कराई गई और गम्हरिया अंचल ने भूमि का सत्यापन करने के उपरांत रविंद्र कुमार सिन्हा की जमीन को चिन्हित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : शाम होते ही विद्यालय में लग जाता है शराबियों का जमावड़ा
जानकारी के मुताबिक अंचल की टीम आदित्यपुर पुलिस के साथ पहुंची थी. दोनों पक्षों को नोटिस देकर बुलाया गया था. दोनों पक्षों के कागजात के मिलान के उपरांत अंचल की टीम ने पाया कि समय कंस्ट्रक्शन द्वारा आरके सिन्हा की जमीन को अपने प्रोजेक्ट में मिलाने का प्रयास किया गया है. यहीं नहीं सरकारी जमीन को घेर कर बिल्डर द्वारा रास्ता बनाकर उनकी जमीन के रास्ते को भी बंद कर दिया गया था. अंचल की टीम द्वारा गहनता से मामले की जांच करते हुए दोनों पक्षों की उपस्थिति में जमीन की मापी की गई. इसके बाद सीमांकन का काम संपन्न कराया गया.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर एक्शन पर अंतरिम रोक जारी रहेगी, फैसला सुरक्षित
Leave a Reply