योजना को लेकर आज राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन, CAPF और असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण
10 लाख नौकरी का ऐलान भी बनकर रह जाएगा जुमला
उन्होंने कहा कि योजना के तहत ऐसे भर्ती किये गए जवानों को पेंशन व किसी अन्य तरीके की सुविधाएं नहीं दी जाएगी. एक तरफ अग्निपथ स्कीम जैसे युवा विरोधी नीति लाई जा रही है और दूसरी तरफ प्रधान सेवक द्वारा अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया जा रहा है. अजीब इत्तेफाक है कि सरकार को आठ वर्ष के बाद में शायद याद आया है कि सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख पोस्ट खाली है. जबकि यही सरकार चार लाख नौकरियों को समाप्त कर चुकी है. साथ ही 10 लाख नौकरी का ऐलान भी हर साल दो करोड़ नौकरी के वादे की तरह ही जुमला बनकर रह जाएगा. कहीं यह चुनाव जीतने की तिगड़म तो नहीं. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-8-named-180-unidentified-booked-for-sabotage-and-commotion-in-protest-against-agneepath-scheme/">पलामू: अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ और हंगामा मामले में 8 नामजद, 180 अज्ञात के ऊपर मामला दर्ज
सरकार को रोजगार की समस्या दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या भयावह है, युवा हताश और निराश हैं. ऐसे में अग्निपथ जैसी स्कीम युवाओं के मनोबल को तोड़ने का काम करेगी. दो साल से कोरोना की आड़ में सरकारी विभागों में नौकरी नहीं दी जा रही थी. अब जब स्थिति सामान्य हुई तो युवाओं को उम्मीद थी कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन ऐसी स्थिति में इस तरह की स्कीम लाना युवाओं के लिए वज्रपात से कम नहीं है. सरकार को रोजगार की समस्या दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. लेकिन वे ऐसा न कर के ठीक इसके विपरीत एक-एक करके बचे-कुचे सरकारी संस्थानों से अस्थाई नौकरी को समाप्त कर रही है. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-youth-blew-bus-trucks-in-jehanabad-internet-shutdown-in-15-districts-oppositions-bihar-bandh/">अग्निपथयोजना : युवाओं ने जहानाबाद में बस-ट्रक फूंके, 15 जिलों में इंटरनेट बंद, विपक्ष का बिहार बंद
आंदोलनरत युवा एकजुट होकर लड़े अपनी लड़ाई
उन्होंने कहा कि इस तरह की स्कीम से ठेकेदारी सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार की समस्या और भी विकराल रूप धारण करेगी. इसलिए हमारा संगठन सरकार से यह मांग करता है कि अग्निपथ स्कीम को वापस लिया जाए और सभी सरकारी संस्थानों में स्थायी नियुक्ति की जाए. हम साथ ही साथ आंदोलनरत युवा साथियों से अपील करते हैं कि वे किसी तरह की तोड़फोड़ या हिंसा के लिए नहीं बल्कि दीर्ध स्थायी, शांतिपूर्ण और जुझारू युवा आंदोलन निर्मित करने के लिए उसी तरह एकजुट हो जैसे किसानों ने अपनी मांगों के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी. इसे भी पढ़े : ‘अग्निपथ’">https://lagatar.in/fire-of-agneepath-violence-spread-in-13-states-12-trains-burnt-two-dead-internet-banned-in-bihar-haryana/">‘अग्निपथ’हिंसा की आग 13 राज्यों में पसरी, 12 ट्रेनें फूंकी, दो मरे, बिहार-हरियाणा में इंटरनेट बैन [wpse_comments_template]

Leave a Comment