सरायकेला व गम्हरिया बना हॉट स्पॉट, सोमवार को मिले 74 नए संक्रमित
जुस्को एमडी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेगा एसिया
संजय खेतान का कहना है कि इसके अलावा नये उद्योगों के लिये नया बिजली कनेक्शन देने मे भी जुस्को को काफी समय लग जा रहा है. इसके चलते जियाडा नये आवंटियों को उनका आवंटन रद्द करने की धमकी दे रहा है. वहीं उद्योगों को शटडाउन भी जल्दी नहीं मिलता है. एसिया जल्द इस बाबत जुस्को एमडी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेगा. बैठक में दिलीप गोयल, संतोख सिंह सुधीर सिंह, दिव्यांशु सिन्हा आदि मौजूद थे.एसिया की मांग पर ही हुई थी आदित्यपुर में जुस्को की बिजली आपूर्ति
ज्ञात हो कि सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जुस्को और जेबीवीएनएल बिजली आपूर्ति करने वाली दो लाइसेंसी एजेंसी हैं. एसिया ही वह उद्यमी संगठन है जिसने जुस्को की बिजली आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लाने का प्रयास किया था. तब वे जुस्को की बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता के गुण गाते अघाते नहीं थे, अब जब आपूर्ति सिस्टम गड़बड़ाई तो उन्हें परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/923-infected-found-in-east-singhbhum-but-no-one-died-today/">पूर्वीसिंहभूम में 923 संक्रमित मिले, लेकिन आज किसी की नहीं हुई मौत [wpse_comments_template]