: पुलिस ने गुर्दा व शंख नदी किनारे अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
औद्योगिक क्षेत्र का वार्ड कौन सा है और हमारा पार्षद कौन है, निगम बताए: उद्यमी
उक्त सारी बातें शनिवार को एसिया भवन में प्रेसवार्ता कर एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव दशरथ उपाध्याय, सचिव दिव्यांशु सिन्हा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंदर अग्रवाल, ट्रस्टी एसएन ठाकुर और दिलीप गोयल व पूर्व महासचिव प्रवीण गुटगुटिया कहीं. उद्यमियों ने कहा कि यदि औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम में पड़ता है तो अपर नगर आयुक्त बताएं मेरा वार्ड कौन सा है, हम किस वार्ड के वोटर हैं और हमारा पार्षद कौन है.अपर नगर आयुक्त उद्यमियों को भयादोहन करने का प्रयास कर रहे: एसिया
उद्यमियों ने कहा कि अपर नगर आयुक्त उद्यमियों को भयादोहन करने का प्रयास कर रहे हैं. वे रिहायशी क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं जो वे कर नहीं पा रहे हैं. उद्यमियों ने कहा कि वे लोग शीघ्र उद्योग सचिव, मुख्य सचिव औऱ स्थानीय विधायक सह मंत्री से मिलकर अपर नगर आयुक्त के करतूतों से अवगत कराएंगे जिसके बाद कठोर निर्णय लेंगे. उद्यमियों ने कहा कि वे लोग प्रत्यक्ष रूप से 1.60 लाख और अप्रत्यक्ष रूप से 50 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं. ऐसे में उनका भयादोहन सरकार का कोई पदाधिकारी करे यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें: बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-dgp-working-without-salary-iprd-replied-payment-has-been-done-till-april-2022/">बाबूलालने लिखा-बिना वेतन काम कर रहे डीजीपी, IPRD ने दिया जवाब- अप्रैल 2022 तक हो चुका है भुगतान [wpse_comments_template]

Leave a Comment