Adityapur (Sanjeev Mehta) : वार्ड-31 के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सीबीएसई बोर्ड 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. सभी बच्चों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं सभी को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. सम्मानित होने वाले बच्चों में अभिराज सिंह 98%, अमन कुमार 88%, विप्लव मजूमदार 93%, विनय कृष्ण 93%, अंशु कुमार 80%, सौरव झा 75% थे. वहीं, सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से राज मंगल ठाकुर, बिनोद मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, विजय सिंह, बिनोद सिंह, के पी सिंह, प्रमोद राय, इंद्रजीत तिवारी, नरेंद्र कुमार, भोगेंद्र झा, भुवनेश्वर शर्मा, पंकज सिंह, निरंजन मिश्रा, अमित सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-loco-pilots-will-now-lift-trolley-bags-themselves-picket-in-protest/">जमशेदपुर:
ट्रॉली बैग अब खुद उठायेंगे लोको पायलट, विरोध में दिया धरना [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : सीबीएसई बोर्ड 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

Leave a Comment