Search

आदित्यपुर : कॉलोनी निवासियों ने श्रम दान कर की नाली की सफाई, प्रतिनिधि बेसुध

Adityapur :  जिले के कांड्रा स्थित एसकेजी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में नाली का हाल बेहाल है. यहां के लोगों द्वारा कई बार पंचायत प्रतिनिधि से नाली की सफाई की गुहार लगाई गई, लेकिन प्रतिनिधि द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं की गई है. इस वजह से कॉलोनी निवासियों ने स्वयं रामनवमी को देखते हुए श्रम दान कर नाली की सफाई कर डाली. विदित हो कि नाली साफ नहीं होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अनगिनत बाईक और ऑटो चालक यहां गिरकर घायल हो चुके थे. गौरतलब है कि पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा नाली की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-the-construction-of-the-grand-temple-of-mata-vaishno-devi-in-ulda-is-in-the-last-phase-completed-in-14-months/">घाटशिला

: उल्दा में माता वैष्णो देवी के भव्य मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में, 14 माह में किया गया पूरा

रामनवमी में इसी रास्ते से निकाला जाता है जुलूस : चंदन ठाकुर

कॉलोनी वासी चंदन ठाकुर ने कहा कि यह सड़क कांड्रा से रांची जाने के के लिए विकल्प के तौर पर किया जाता है. यदि मुख्य मार्ग जाम हो तो लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं. लेकिन नाली का स्लैग टूटने के कारण कई वाहन गुजरते समय गिर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर इसी रास्ते से जुलूस निकाला जाता है, इसलिए कॉलोनी के सभी लोगों ने श्रम दान कर नाली की सफाई की है. उन्होंने पंचायत से जल्द से जल्द नाली की मरम्मत करवाने की मांग की है. श्रम दान कर नाली की सफाई करने में मुख्य रूप से चंदन ठाकुर, विजय सिंह, चंद्र शेखर शर्मा, शैलेश शर्मा, चंदन सिंह, अमित सरदार, रमेश मंडल आदि ने अपना सहयोग दिया. इसे भी पढ़ें : पंचायत">https://lagatar.in/conspiracy-to-end-panchayat-elections-tribal-self-government-system-tradition-customs-and-culture/">पंचायत

चुनाव आदिवासी स्वशासन व्यवस्था, परंपरा, रीतिरिवाज और संस्कृति को खत्म करने का षड्यंत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp