Adityapur (Sanjeev Mehta) : भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में बुधवार को जिला दंडाधिकारी सह डीसी रवि शंकर शुक्ला व एसपी डॉ विमल कुमार की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला बल की दो टुकड़ी, होम गार्ड की एक, क्रप्फ की एक टुकडी तथा विभिन्न विद्यालय के चार टुकड़ी तथा केजीबीवी गम्हरिया एवं राजनगर की दो बैंड पार्टी ने परेड रिहलसल में हिस्सा लिया. इस दौरान सार्जेन्ट मेजर जेवियर बाखला द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को सजेगा विशेष दीवान
इस दौरान मौके डीसी सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने जिले वासियों को गणतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पूर्वाभ्यास में उपस्थित सभी टीमों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार उपस्थित होंगे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीहः अब झारखंडधाम स्टेशन पर रूकेंगी यात्री ट्रेनें, अन्नपूर्णा देवी ने किया हॉल्ट का उद्घाटन
कार्यक्रम मे जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद ले. डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालय विद्यालय एवं अन्य प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न विद्यालय के छात्र -छात्राएं भाग लेती हैं अतः यातायात नियमों का पालन करें. मौके पर उपस्थित एसपी डॉ विमल कुमार ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश देते हुए दोगुना उत्साह के साथ अनुशासन में रहकर भाग लेने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में व्यवसायी के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियमों को लेकर सभी तैयारी की जा रही है. इस हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी संयुक्त रूप से की जाएगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आनंद लें. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है….
आदित्यपुर : जेएमए स्टोर ने लॉर्ड इंफ्रा को सौंपी 3 टिप्पर वाहन की चाबी
Adityapur (Sanjeev Mehta) : जमशेदपुर की जानी मानी वाहन एजेंसी लॉर्ड इंफ्रा को टाटा मोटर्स की ऑथोराइज़्ड एजेंसी जेएमए स्टोर ने टाटा मोटर्स की न्यू वर्जन सिग्मा 2830 के एच डी मॉडल की 3 टिप्पर वाहन की चाबी बुधवार को आदित्यपुर यार्ड में सौंपी है. यह वाहन आज ही लांच हुई है.
इसे भी पढ़ें : रांची : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को सजेगा विशेष दीवान
जेएमए स्टोर के जीएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आज लॉर्ड इंफ्रा के मालिक महेंद्र गोप और जीएम किशोर कुमार को जे एम ए स्टोर के सेल्स मैनेजर फिरोज खान और यार्ड इंचार्ज जय शंकर के साथ देवाशीष घोष और रमण कुमार ने चाबी सौंपी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में व्यवसायी के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
आदित्यपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्कृष्ट बालिकाएं हुईं सम्मानित
Adityapur (Sanjeev Mehta) : बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और उनके सशक्तीकरण व मानवाधिकारों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करना है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है….
इसके अलावा बालिकाओं के सामने आने वाली असमानताओं को उजागर करने और उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व सहित जागरूकता को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में चर्चा किया जाना है. कार्यक्रम में डीसी ने 10th/12 th में उत्कृष्ट बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं पांचवीं से छठवीं में, आठवीं से नौवीं एवं 10th से 11th में बालिकाओं के शत प्रतिशत स्थानांतरण वाले विधालय को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची : काली मंदिर के वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
उपायुक्त ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बालिकाएं हमारे देश का भविष्य है उन्हें शिक्षित करना हमारी जिम्मेवारी होती है. अतः सभी अभिभावक एवं बच्चियों से अनुरोध है कि वह अपने सभी शिक्षा का समय पूर्ण करें एवं भविष्य में एक शिक्षित एवं सशक्त महिला बनकर निखरे. इसी कड़ी में डीसी ने बताया कि आज भी हमारे समाज में बेटे एवं बेटियों में भेदभाव की दृष्टि से देखा जाता है, उच्च वर्ग निम्न वर्ग तथा लिंग में भेद किया जाता है जिसके परिणाम स्वरुप हमारे समाज पर बुरा असर होता है और इन सब बधाओं को खत्म करने के लिए शिक्षा ही एकमात्र जरिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एग्रिको मैदान में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
एक शिक्षित महिला ना केवल अपने अपितु वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित करने में अहम् भूमिका निभाती हैं इसलिए हर माता-पिता एवं शिक्षक का यह दायित्व बनता है कि वह बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करें जिससे एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके. उक्त अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, सभी विद्यालय के शिक्षक, कर्मी एवं बालिकाएं, अभिभावक उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : ममता का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला INDIA गठबंधन के लिए मौत की घंटी : भाजपा
आदित्यपुर : गम्हरिया के दुकानदारों ने नेताजी को अर्पित किया श्रद्धासुमन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया बाजार के दुकानदारों ने बुधवार की शाम को आजाद हिंद फौज के संस्थापक और नेतृत्व कर्ता और देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले नेता नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भाव भीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. दुकानदारों का नेतृत्व कर रहे फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव और कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष फ़ूलकान्त झा ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ही देश के एक मात्र नेता थे, जिन्हें पूरी दुनिया ने नेताजी की उपाधि दी. उनके इतिहास को उक्त पुलट कर हमें पढ़ाया और समझाया जाता है, वे सही मायने में सच्चे देशभक्त थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदिवासियों के पूजास्थल पर कब्जा का विरोध, उपायुक्त से शिकायत