लकड़बग्घे के नाम पर दहशत नहीं फैलाएं, दिखे तो वन विभाग को सूचित करें- डीएफओ
गैंगवार में हत्या के कयास पर लगभग विराम
बता दें कि बीते 24 मार्च को ट्रांसपोर्टर व स्क्रैप, बालू और जमीन कारोबारी बने देबू दास की टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप खोसला धर्म कांटा के पास गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर आदित्यपुर थाना पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी. हत्या के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी आनंद प्रकाश ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. देबू की हत्या क्यों की गई यह सोमवार को पुलिस के प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही पता चल सकेगा. ऐसे में गैंगवार के कारण देबू की हत्या के कयासों पर लगभग विराम लगता नजर आ रहा है. फिर भी पुलिस के पर्दाफाश का इंतजार रहेगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-white-owl-entered-a-house-in-rajendranagar-family-members-are-happy-and-panic/">जमशेदपुर: राजेन्द्रनगर के एक घर में घुसा सफेद उल्लू, हर्षित व दहशत में हैं परिजन [wpdiscuz-feedback id="7l1har8fng" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment