Search

Adityapur : खाद्य सचिव से खाद्य वितरण कार्य 10 दिन बढ़ाने की मांग

Adityapur (Sanjeev Mehta) : जन वितरण प्रणाली (जविप्र) दुकानदार संघ के सरायकेला जिला अध्यक्ष और प्रांतीय संयोजक फूलकान्त झा ने खाद्य सचिव अमिताभ कौशल को पत्र लिखकर खाद्य वितरण कार्य 10 दिन बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस महीने स्वैप मशीन की गड़बड़ी और बेतहाशा गर्मी की वजह से आज तक 30 फीसदी लाभुक अनाज नहीं ले पाए हैं. खाद्य विभाग हर महीने की 15 तारीख तक ही अनाज वितरण का आदेश देता है और 15 तारीख तक ही अनाज वितरण के लिए स्वैप मशीन में अंगूठा लिया जाता है. इस वजह से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 15 तारीख के बाद चाहकर भी लाभुकों को उनके हिस्से का अनाज नहीं दे पाएंगे. इसलिए उन्होंने खाद्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि इस महीने मई माह का अनाज 25 जून तक वितरण करने की अनुमति प्रदान की जाये, ताकि वंचित लाभुकों को उनके हक और हिस्सेदारी का अनाज दिया जा सके. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-women-took-to-the-streets-over-electricity-and-water-problems-gave-warning/">धनबाद

: बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, दी चेतावनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp