Adityapur : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने जन सहयोग से आदित्यपुर- 2 स्थित आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में अलाव हेतु 20 क्विंटल लकड़ी का वितरण किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था "ऊंट के मुंह में जीरा" जैसी की गई है. एक-दो दिन कुछ जगहों पर अलाव जलाया गया, जबकि ठंड अभी भी बहुत अधिक है. कम से कम एक सप्ताह और अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें : सिंहभूम">https://lagatar.in/singhbhum-chamber-of-commerce-and-industry-demanded-extension-of-the-date-of-audit-under-section-44-ab/">सिंहभूम
चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने धारा 44 एबी के तहत ऑडिट की तिथि बढ़ाने की मांग की अलाव के स्थान चिन्हित करने के लिए आदित्यपुर -2 के पार्षद से स्थल चयन का सुझाव मांगा गया था. सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित किए गए स्थानों पर गुरुवार को अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर पूर्व पार्षद संदीप साहू, राजद नेता देव प्रकाश, युवा समाजसेवी राकेश कुमार, बैजू यादव, वरिष्ठ समाजसेवी बैकुंठ चौधरी, संतोष महतो आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर विकास समिति ने अलाव जलाने के लिए वार्डों में बांटे 20 क्विंटल लकड़ी

Leave a Comment