: प्रशासन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की पंचायतवार तिथियों की घोषणा की
15वें वित्त आयोग की पहली किस्त के रूप में 13 करोड़ 75 लाख रुपए का मिला फंड
[caption id="attachment_439269" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="284" /> सामुदायिक भवन के निर्माण को तरसता वार्ड-17 का प्रभात पार्क.[/caption] एक वर्ष पूर्व निकाली गई करीब 16 करोड़ की योजनाओं का क्रियान्वयन अब तक नहीं हो सका है. 15वें वित्त आयोग के फंड से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 11 सामुदायिक भवन, 4 पार्क, 2 छठ घाट, एक शेल्टर होम व एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान का सौंदर्यीकरण होना था, जो अब तक अधूरा रह गया है. विदित हो कि नगर निगम को 15वें वित्त आयोग की पहली किस्त के रूप में 13 करोड़ 75 लाख रुपए का फंड मिला है. इस फंड से नगर निगम की कई बड़ी योजनाओं को मूर्त रूप देने की योजना थी. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-bharat-mata-kalyan-mandap-turned-into-ruins-due-to-lack-of-care/">बहरागोड़ा
: देखभाल के अभाव में भारत माता कल्याण मंडप खंडहर में तब्दील
कई वार्डों में 41.97 लाख रुपए से सामुदायिक भवन का होना है निर्माण
15वें वित्त आयोग के फंड से धरातल पर उतरने वाली बड़ी योजनाओं में वार्ड-17 का प्रभात पार्क व वार्ड-18 का नेताजी सुभाष पार्क समेत वार्ड 3, 6, 9, 10, 22, 23, 25 व 35 में 41.97 लाख रुपए से सामुदायिक भवन का निर्माण होना है. इसके अलावा वार्ड 5, 6, 18 व 31 में पार्क का निर्माण होना है. वहीं, वार्ड-12 में टोल ब्रिज के नीचे और वार्ड-34 में बाबा कुटी में अतिरिक्त छठ घाट का निर्माण होना तय हुआ है. साथ ही वार्ड-28 में 79.21 लाख से शेल्टर होम और वार्ड-22 के एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान का सौंदर्यीकरण 89.47 लाख की लागत से किया जाना है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-block-administration-is-preparing-for-the-program-your-plan-your-government-your-door/">चाकुलिया: ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन
अकेले वार्ड-29 में 1.37 करोड़ की योजना
15वें वित्त आयोग के फंड से पार्षद विहीन वार्ड-29 में अकेले 1.37 लाख रुपए की योजना धरातल पर उतारने की योजना थी. यहां पर चुनाव में मेयर अपने पुत्र की उम्मीदवारी की इच्छा जता चुके हैं. यहां की स्वीकृत योजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में वर्षों से जमे कचरे की विशेष सफाई के अलावा महावीर नगर में करीब एक दर्जन पेवर्स ब्लॉक सड़कें, नाली आदि कार्यों को धरातल पर उतारा जाना है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-26th-shree-shyam-janmotsav-organized-from-november-3-preparations-begin/">चांडिल: 26वां श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन तीन नवंबर से, तैयारियां शुरू
योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है : पार्षद
[caption id="attachment_439264" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> वार्ड-17 की पार्षद नीतू शर्मा.[/caption] इस मामले में वार्ड-17 की पार्षद ने कहा कि अब तो आजकल में चुनाव की घोषणा होनी है. पहले ही सभी वार्डों को 50-50 लाख रुपये की योजना का सब्जबाग दिखाकर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. वार्ड-17 की सबसे महत्वपूर्ण योजना जेपी नगर के करीब 4000 परिवारों के लिए वन भूमि पर सड़क का निर्माण होना है. इसे लेकर वन विभाग ने तो जमीन की मापी कराकर नक्शा तैयार कर नगर निगम को भेज दिया, लेकिन नगर निगम ऑफिस इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. वहीं, 15वें वित्त की राशि से जो प्रभात पार्क में सामुदायिक भवन बनना था, वह भी ठंडे बस्ते में ही रह गया. हम पार्षदों के साथ नगर निगम कार्यालय की यह निष्क्रियता है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-anger-among-villagers-over-getting-ownership-rights-to-outsiders-on-government-land/">चाईबासा
: सरकारी जमीन पर बाहरी व्यक्तियों को मालिकाना हक मिलने से ग्रामीणों में रोष
अतिक्रमण के कारण योजनाओं को धरातल पर उतारने में हो रही समस्या : सहायक अभियंता
वहीं, इस संबंध में नगर निगम के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में समय लग रहा है. कुछ बड़ी योजनाओं का टेंडर सिंगल होने की वजह से रीटेंडर की प्रक्रिया में है. कुछ योजनाओं का टेंडर भी हुआ है. यहां तो सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण का है, जिसके वजह से योजनाओं को धरातल पर उतारने में समस्या हो रही है. 15वें वित्त आयोग की सभी योजनाएं पाइप लाइन में हैं, धरातल पर जरूर उतरेगी. प्रयास है कि अधिसूचना जारी होने से पूर्व शिलान्यास करवा दें, तब चुनाव के दौरान भी योजनाएं चलती रहेगी. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-fire-broke-out-in-two-shops-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/">बेरमो: दो दुकानों में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख [wpse_comments_template]

Leave a Comment