के समय अच्छी थी – अब कबाड़)
alt="" width="600" height="400" />
पान गुमटी और सब्जी दुकान में लगी आग
राजेंद्र चौरसिया का पान गुमटी था. गुमटी में ही वो सभी तरह के सामान बेचते थे. वे पान के अलावा सभी तरह सामान (जैसे साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, बिस्किट एवं अन्य जरूरत के सामान) रखते थे. राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि दुकान में करीब सवा लाख रुपये का सामान रखा था जो जलकर राक हो गया. वहीं मनोज कुमार केवट का सब्जी का दुकान था. मनोज कुमार केवट ने बताया कि दुकान में 25 बोरा आलू, 20 बोरा प्याज सहित आदि लहसुन, मिर्च और हरी सब्जी थी. उन्होंने बताया कि सब्जी को वो रविवार को आईएल बाजार में बेचने वाले थे. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-fire-breaks-out-in-a-moving-bus-in-nashik-11-people-burnt-alive-30-scorched/">महाराष्ट्र: नासिक में चलती बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, 30 से अधिक झुलसे
ओरिका कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना
घटना के संबंध में ओरिका कंपनी के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने बताया कि अचानक सामने दुकान में आग लग गयी और आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान धू-धू करने जलने लगा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कंपनी के पेट्रोलिंग पार्टी और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गये. इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-father-burns-four-year-old-daughter-alive-condition-critical-rims-referred/">लोहरदगा: पिता ने चार साल की बेटी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, रिम्स रेफर [wpse_comments_template]