Search

आदित्यपुर : जागृति मैदान का निरीक्षण कर भेजा गया डीपीआर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा सौंदर्यीकरण

Adityapur :  नगर निगम के आलीशान कार्यालय बनाने के जिक्र के बाद चर्चा में आई जागृति मैदान को अब खेल के मैदान के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्थानीय विधायक और आदिवासी कल्याण मंत्री चपंई सोरेन के आदेश पर ग्रामीण विकास प्रमंडल सरायकेला द्वारा मैदान का निरीक्षण किया गया. इसके बाद सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर प्रशासनिक और टेक्निकल मंजूरी के लिए भेजा गया है. ग्रामीण विकास ने प्रथम फेज में मैदान की चहारदीवारी, वाकिंग पाथवे और ग्रीनरी के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत का प्राक्कलन तैयार कर भेजा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-will-be-trouble-in-getting-noc-to-book-the-hall-demand-to-amend-the-rule/">जमशेदपुर

: हॉल बुक करने के लिए एनओसी लेने में होगी परेशानी, नियम में संशोधन करें की मांग

चार महीने में बदलेगी मैदान की सूरत - चपंई सोरेन

इस संबंध में मंत्री चपंई सोरेन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत जागृति मैदान को खेल के स्टेडियम के रूप में संवारा और सजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चार महीने में मैदान की सूरत बदल जाएगी. यह औद्योगिक क्षेत्र का इकलौता मैदान है इसे बेहतर तरीके से तैयार करने का आदेश ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया है. विदित हो कि इस मैदान में नगर निगम कार्यालय बनाने को लेकर जमकर विरोध किया गया था. आदित्यपुर विकास समिति के बैनर तले पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के खेलप्रेमियों व खिलाड़ियों के साथ आम लोगों ने धरना प्रदर्शन कर इस मैदान को बचाने के लिए जी जान से लड़ाई लड़ी थी. जिसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्वेत पत्र जारी कर यहां नगर निगम कार्यालय बनाने पर विराम लगा दिया था. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inner-wheel-club-constructed-toilets-in-upgraded-middle-school-dobo/">जमशेदपुर

: इनर व्हील क्लब ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोबो में किया शौचालय का निर्माण

अन्य मैदानों को भी बचाने की कवायद की जाएगी

वहीं, दो माह पूर्व इस मैदान में आयोजित विजय दिवस पर राज्य सरकार के दो मंत्री समारोह में आए थे और इस मैदान में नगर निगम कार्यालय के निर्माण पर रोक लगाते हुए इसे खेल के मैदान के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी. इसमें स्थानीय विधायक सह मंत्री चपंई सोरेन के साथ झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मैदान के साथ आदित्यपुर के अन्य मैदानों को भी बचाने की कवायद की जाएगी. आदिवासी कल्याण मंत्री चपंई सोरेन ने कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों को अपनी सरकार में सीधे नौकरी दे रही हैं. ऐसे में सरकार का दायित्व है कि सभी मैदानों को सजाए संवारे. अब उनके कहे वाक्य पूरे हो रहे हैं. जागृति मैदान को सजाने और संवारने की पहल शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-forest-department-will-achieve-the-target-of-zero-carbon-by-the-year-2070/">जमशेदपुर

: वर्ष 2070 तक कार्बन जीरो का लक्ष्य प्राप्त करेगा वन विभाग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp