Search

आदित्यपुर : पहले दिन से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल

Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड, बिहार, बंगाल में विख्यात आदित्यपुर का जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष पूजा के पहले दिन यानी 26 सितंबर से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. कमेटी के अध्यक्ष विनायक सिंह और महासचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि 2 वर्ष बाद श्रद्धालुओं को दशहरा मनाने का मौका मिल रहा है इसलिए कमेटी ने निर्णय लिया है कि श्रद्धालु भक्त पहले दिन से ही पंडाल की खूबसूरती देखने का आनंद ले सकते हैं. बता दें कि 26 सितंबर को संध्या 7 बजे एक सादे समारोह में पंडाल का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न होगा. कोरोना काल के 2 वर्ष के बाद इस वर्ष पुरानी अंदाज में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल दिखेगा. पूजा धूमधाम से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को क्लब की आवश्यक बैठक कर उद्घाटन कार्यक्रम तय किया गया. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-draupadi-murmu-meets-king-charles-iii/">राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मू ने किंग चार्ल्स तृतीय से की मुलाकात

100 मीटर लंबा, 60 मीटर चौड़ा व 70 मीटर ऊंचा होगा पंडाल

इस वर्ष जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल 100 मीटर लंबा, 60 मीटर चौड़ा और 70 मीटर ऊंचा पंडाल बन रहा है. पंडाल के आसपास के सड़कों पर ही करीब 1000 दुकानों को सजाने की योजना है. मेले को कंट्रोल करने के लिए 150 वोलेंटियर्स की तैनाती कमेटी द्वारा की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडाल से लेकर आने जाने वाले रास्तों पर 35 सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे. कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार सम्पूर्ण पूजा सम्पन्न होने तक का बजट 50 लाख के करीब है. अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा धूमधाम से होगी. आकर्षक पंडाल के साथ विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. इस वर्ष भी थीमबेस पंडाल बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-organized-woogie-boogie-program-in-front-of-lava-lakshmi-temple/">पटमदा

: लावा लक्ष्मी मंदिर के सामने वूगी-बूगी कार्यक्रम का आयोजन

पूजा कमेटी एक नजर में

अध्यक्ष : पूर्व विधायक के अनुज विनायक सिंह, महासचिव सत्य प्रकाश, संरक्षक मंडली में पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, भगवान सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सनोज कुमार सिंह, शंकर सिंह, जवाहर लाल सिंह, विनय सिंह शामिल हैं. जबकि उपाध्यक्ष संजय कुमार, पंकज प्रसाद, राजा सिंह, व पूर्व पार्षद विनीता अविनाश वहीं सचिव के रूप में विनय कुमार तिवारी, इन्द्रजीत पांडेय, संजू त्रिपाठी, आलोक दुबे व अनुराग सिंह, जबकि सह सचिव मनीष कुमार, शैलेश कुमार, कमल कपूर, बबलू तिवारी, विजय कुमार वर्मा व शशि शेखर, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की बनाया गया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, वैभव, रोहण, राजेश कुमार झा, तुषार कुमार, विजय कुमार सिंह, अनिमेष कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, लाल बहादुर शास्त्री और विवेक विकास शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp