Search

आदित्यपुर : नवरात्र में नहीं कटेगी बिजली, जेबीवीएनएल सभी पंडालों को देगी अस्थायी कनेक्शन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : नवरात्र के दौरान आदित्यपुर में बिजली नहीं कटेगी. इसकी तैयारी जेबीवीएनएल ने पूरी कर ली है. दुर्गा पूजा के दौरान आदित्यपुर में राज्यस्तरीय पंडाल का निर्माण होता है. उसे देखने के लिए दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. इस कारण जेबीवीएनएल ने नवरात्र के दौरान बिजली नहीं कटे, इस लक्ष्य की तैयारी कर ली है. इसकी जानकारी जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता (एसई) दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग ने 14 अक्टूबर तक सभी प्रकार के मेंटेनेंस कार्य को पूर्ण कर लिया है. अब नवरात्र के दौरान अनट्रिप्टेड बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद">https://lagatar.in/ahmedabad-udhayanidhi-stalin-did-not-like-the-slogans-of-jai-shri-ram-in-the-india-pak-match-condemned-it/">अहमदाबाद

: भारत-पाक मैच में जय श्रीराम के नारे लगाना उदयनिधि स्टालिन को रास नहीं आया, निंदा की

2 केवी के अस्थायी कनेक्शन मिलेंगे पंडालों को

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/Adityapur-SE-Dipak-Kumar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> विद्युत एसई दीपक कुमार ने बताया कि सभी पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है. उन्हें मिनिमम 2 केवीए का कनेक्शन मिलेगा, जिसके लिए 3500 रुपये सिक्युरिटी मनी जमा करनी होगी. विभाग से सभी पंडालों में बिजली आपूर्ति की देखरेख के लिए एक-एक बिजली मिस्त्री रखने का निर्णय लिया है, जो किसी भी तरह के व्यवधान को वहां रहकर दूर करेंगे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-nagar-panchayat-administration-will-honor-the-durga-puja-committee-that-excels-in-cleanliness/">चाकुलिया

: स्वच्छता में खरा उतरने वाली दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित करेगा नगर पंचायत प्रशासन

ट्रांसफार्मर जल भी गए तो चिंता नहीं

उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान अगर कहीं का ट्रांसफार्मर जल भी गया तो चिंता की बात नहीं है. विभाग ने फूल चार्ज ट्रांसफार्मर ऑन व्हील की व्यवस्था रखी है, जो तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल कर देगी. इसके लिए 3 ट्रांसफार्मर ऑन व्हील स्टैंड बाय पर रखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें : शारदीय">https://lagatar.in/beginning-of-shardiya-navratri-worship-of-maa-shailputri-on-the-first-day-white-color-is-favorite-of-maa/">शारदीय

नवरात्र का शुभारंभ, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, सफेद रंग माता को प्रिय

विद्युत एसई कार्यालय बनेगा कंट्रोल रूम

नवरात्र के दौरान 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जियाडा स्थित विद्युत एसई कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां 24 गुणा 7 के तहत 3-3 कनीय अभियंता चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे जो किसी भी व्यवधान को दूर करने में सक्षम होंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp