: भारत-पाक मैच में जय श्रीराम के नारे लगाना उदयनिधि स्टालिन को रास नहीं आया, निंदा की
2 केवी के अस्थायी कनेक्शन मिलेंगे पंडालों को
alt="" width="600" height="400" /> विद्युत एसई दीपक कुमार ने बताया कि सभी पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है. उन्हें मिनिमम 2 केवीए का कनेक्शन मिलेगा, जिसके लिए 3500 रुपये सिक्युरिटी मनी जमा करनी होगी. विभाग से सभी पंडालों में बिजली आपूर्ति की देखरेख के लिए एक-एक बिजली मिस्त्री रखने का निर्णय लिया है, जो किसी भी तरह के व्यवधान को वहां रहकर दूर करेंगे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-nagar-panchayat-administration-will-honor-the-durga-puja-committee-that-excels-in-cleanliness/">चाकुलिया
: स्वच्छता में खरा उतरने वाली दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित करेगा नगर पंचायत प्रशासन
ट्रांसफार्मर जल भी गए तो चिंता नहीं
उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान अगर कहीं का ट्रांसफार्मर जल भी गया तो चिंता की बात नहीं है. विभाग ने फूल चार्ज ट्रांसफार्मर ऑन व्हील की व्यवस्था रखी है, जो तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल कर देगी. इसके लिए 3 ट्रांसफार्मर ऑन व्हील स्टैंड बाय पर रखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें : शारदीय">https://lagatar.in/beginning-of-shardiya-navratri-worship-of-maa-shailputri-on-the-first-day-white-color-is-favorite-of-maa/">शारदीयनवरात्र का शुभारंभ, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, सफेद रंग माता को प्रिय