- दुर्गा पूजा कमेटियों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करायेगा नगर पंचायत प्रशासन
Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई को लेकर नगर पंचायत प्रशासन अलर्ट है. इसके तहत दुर्गा पूजा में बेहतर स्वच्छता को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी नगर प्रबंधक मोनीस सलाम ने दी. बताया कि बेहतर स्वच्छता रखने वाली समिति को सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय में प्रशासक चंदन कुमार के नेतृत्व में बैठक भी हुई थी. (पढ़ें, चाईबासा : नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 से)
पूजा कमेटियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
नगर पंचायत प्रशासन ने स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने का भी निर्णय लिया है. इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. नगर पंचायत प्रशासन ने सभी पूजा समिति से आग्रह किया किया है कि पूजा पंडालों में तंबाकू उत्पादों की रोकथाम एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किये जाने के लिए अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करें. नगर पंचायत प्रशासन ने साफ सफाई को लेकर भी निर्देश दिये हैं. नगर पंचायत के सफाई कर्मी विभिन्न जगहों पर सफाई के कार्य में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद : भारत-पाक मैच में जय श्रीराम के नारे लगाना उदयनिधि स्टालिन को रास नहीं आया, निंदा की
इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में चार जगह पर दुर्गा पूजा आयोजित होती है. नया बाजार में नूतन दुर्गा पूजा कमेटी, पुराना बाजार में मलिक परिवार, सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी और शिल्पी महल परिसर में सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा धूमधाम से दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है. दुर्गा पूजा के दौरान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष रूप से बेहतर साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें : शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, सफेद रंग माता को प्रिय
Leave a Reply