Search

आदित्यपुर: ऑटो क्लस्टर में शनिदेव भक्त मंडली का चौथा महारक्तदान शिविर 27 फरवरी को

Adityapur :  ‘शनि देव भक्त मंडली एक पहल समाज के लिये’ संस्था द्वारा आगामी 27 फरवरी को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में चौथा महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी शनिभक्तों ने प्रेसवार्ता में दी. शनि देव भक्त मंडली 3 मार्च 2019 को पहली बार मंडल के तत्वावधान में आयोजित हुए रक्तदान शिविर के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब तक चार महारक्तदान और साल भर में 15 छोटे-छोटे रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?

ढाई हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य  

मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार ढाई हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने बताया कि सफल रक्तदान शिविर को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी और प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया जा रहा है. मंडली का मुख्य उद्देश्य रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक रक्त को पहुंचाना है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jadhav-vijaya-narayan-rao-is-the-new-deputy-commissioner-of-the-district-dc-suraj-kumar-transferred/">जमशेदपुर:

जाधव विजया नारायण राव जिले की नई उपायुक्त, डीसी सूरज कुमार का तबादला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp