Search

आदित्यपुर : वार्ड नंबर 20 के डीप बोरिंग प्लांट से दबंगों ने घर तक जोड़ ली पाइप लाइन, मेयर से की शिकायत

Adityapur : नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में एचवाईडीटी (डीप बोरिंग प्लांट) स्थापित कर उसमें 10 अलग नल लगा कर आम लोगों को जलापूर्ति का लाभ देने की व्यवस्था की है.  लेकिन वार्ड नंबर 20 में गुमटी बस्ती के डीप बोरिंग प्लांट पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा कर रखा है.  डीप बोरिंग से अपने घर तक पाइप लाइन जोड़ कर आम लोगों को जलापूर्ति से वंचित कर रख रहें है.  इधर आम जनता प्रचंड गर्मी में भीषण जल संकट से जूझ रही है.  स्थानीय पार्षद इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-education-and-technical-knowledge-is-not-reaching-the-villagers-of-saranda-madhukoda/">किरीबुरु

: सारंडा के ग्रामीणों तक पढ़ाई व तकनीकी ज्ञान नहीं पहुंच रहा : मधुकोड़ा

वार्ड 20 के लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया

इसे लेकर शनिवार को टीएमसी युवा नेता विशेष कुमार तांती आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव से मिले और शिकायत की और वार्ड 20 के लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मेयर ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल पार्षद वीरेंद्र गुप्ता को इस समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp