Adityapur (Sanjeev Mehta) : कोल्हान में जेबीवीएनएल के करीब 7 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 1.20 लाख ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं जिनके पास विभाग का 10 हजार रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. आदित्यपुर, मानगो और जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता को छोड़ बाकी सभी कार्यपालक अभियंता को हर माह 25 सौ बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया है. जबकि आदित्यपुर, मानगो और जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता को हर माह पांच सौ बिजली उपभोक्ताओं के बिजली काटने का आदेश दिये हैं. उक्त बातें जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक सह विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने बताई. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-police-arrested-an-accused-of-theft-and-sent-him-to-jail/">मनोहरपुर
: चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
: एयरपोर्ट की मांग को लेकर बैंक मोड़ चेंबर छेड़ेगा पोस्टकार्ड मुहिम
: चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हर माह 12000 बकायेदारों के लाइन काटने का है लक्ष्य
उन्होंने बताया कि ऐसे बकायेदारों की सबसे कम संख्या आदित्यपुर डिवीजन में है जहां ऐसे 1300 उपभोक्ता हैं, जबकि मानगो में यह संख्या 2100 और जमशेदपुर में 2000 के करीब हैं. जबकि बाकी डिवीजन में ऐसे बकायेदारों की संख्या 20 हजार से अधिक है. महाप्रबंधक ने बताया कि उन्होंने हर माह 12000 ऐसे बकायेदारों के लाइन काटने का लक्ष्य रखा है. जुलाई माह में एरिया बोर्ड के अंदर 11 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन काटे गए थे, जिनमें 25 फीसदी यानी 2500 उपभोक्ताओं ने आरसी डीसी की रसीद कटवाकर बकाया बिल जमा कर लाइन को फिर से जुड़वाया भी है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bank-will-launch-a-postcard-campaign-for-the-demand-of-the-airport/">धनबाद: एयरपोर्ट की मांग को लेकर बैंक मोड़ चेंबर छेड़ेगा पोस्टकार्ड मुहिम

Leave a Comment