Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित रघुनाथपुर नीलांचल कंपनी के गेट के समीप मुख्य सड़क पर खड़े ट्रक को कांड्रा से आ रही हाईवा ने टक्कर मार दिया. घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. इस दुर्घटना में ट्रक चालक समेत हाईवा का चालक भी जख्मी हो गया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-maoist-organization-put-up-posters-and-banners-at-meena-bazar-bus-stand-in-meghahatuburu/">किरीबुरु
: मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड पर माओवादी संगठन ने लगाया पोस्टर व बैनर वहीं, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची कांड्रा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किनारे करवा कर मुख्य मार्ग पर आवागमन बहाल करवाया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-karo-river-which-gives-life-to-the-villagers-of-dozens-of-villages-is-being-polluted-by-the-red-water-of-the-guava-mine/">किरीबुरु
: दर्जनों गांव के ग्रामीणों को जिंदगी देने वाली कारो नदी गुवा खदान के लाल पानी से हो रही प्रदूषित [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : रघुनाथपुर नीलांचल कंपनी के समीप खड़े ट्रक को हाईवा ने मारी टक्कर

Leave a Comment