गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी
23 अक्टूबर को रात करीब 12:45 बजे गुप्त सूचना मिली कि दलभंगा बाजार में गीता महतो द्वारा अपनी दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का ब्रिकी की जाती है एवं वर्तमान में अपने भाड़े के घर में अंग्रेजी शराब का भंडारण कर रखा है. जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई.यह शराब हुए बरामद
छापामारी के दौरान गीता महतो के भाड़े का घर से ब्लैक टाइगर ब्रांड के 96 बोतल, किंग गोल्ड के 72 बोतल, मैकडोवेल नंबर 1 के 90 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व बी 7 के 18 बोतल के साथ बियर के कुल 384 बोतल, कैन बियर की कुल-24 बोतल के साथ रेडमी का टच स्क्रीन मोबाइल को जब्त किया गया है. इस संबंध में कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : साईं">https://lagatar.in/trailer-of-sai-pallavi-starrer-film-amaran-is-out-tremendous-action-and-emotion-will-be-seen/">साईंपल्लवी स्टारर फिल्म अमरन का ट्रेलर आउट, दिखेगा जबरदस्त एक्शन और इमोशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment