Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला कोषागार द्वारा अगर आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र के कर्मी और शिक्षकों काे 18 प्रतिशत मकान किराया भत्ता नहीं दिया जाता है तो सभी कर्मी और शिक्षक एक ही बैनर तले कोषागार सरायकेला के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. उक्त बातें कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने कही. उन्होंने कहा कि वेतन बिल के साथ सरकारी दस्तावेज सारे दिए गए हैं, जिसमें स्पष्ट आदेश है कि शहरों का वर्गीकरण हर साल नहीं होता. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-who-went-to-pluck-flowers-was-trampled-by-heavy-vehicle-death/">जमशेदपुर
: फूल तोड़ने गई महिला को भारी वाहन ने रौंदा, मौत 2010 के अनुसार जमशेदपुर अर्बन एरिया में आदित्यपुर अधिसूचित आता है, जो वाई श्रेणी में है. इसके कारण सरकारी नियमानुसार 18 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलना जायज है. एजी द्वारा निर्गत अराजपत्रित पदाधिकारी के वेतन पर्ची इसका प्रमाण है. इसके आधार पर 18 प्रतिशत दिया जा रहा है फिर कर्मियों व शिक्षकों को क्यों न मिले? विदित हो कि कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने उपायुक्त महोदय से अविलंब इस पर पहल कर कर्मी व शिक्षकों को न्याय देने की अपील की है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-360-employees-and-contract-workers-of-tube-division-got-booster-dose-of-kovid/">जमशेदपुर
: ट्यूब डिवीजन के 360 कर्मचारियों व ठेका कर्मियों को मिला कोविड का बूस्टर डोज [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : वेतन विपत्र पारित नहीं हुआ तो कर्मचारी व शिक्षक एक साथ करेंगे आंदोलन : शशांक गांगुली

Leave a Comment