Adityapur (Sanjeev Mehta) : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर भारत के भविष्य के विकास के लिए दूरदर्शी थीम के साथ 15-17 नवंबर 2024 तक उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है. आयोजन संस्थान के डायमंड जुबली लेक्वर हॉल कॉम्प्लेक्स में होगा. यह कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण है. संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ गौतम सूत्रधार ने यह जानकारी दी.
कॉन्क्लेव का आयोजन में इन संस्थानों का मिल रहा सहयोग
निदेशक प्रो. सूत्रधार ने बताया कि 15 नवंबर को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे. कॉन्क्लेव का आयोजन एनआईटी जमशेदपुर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईटी पटना, एनआईटी मिजोरम, आईआईटी भिलाई, एनआईटी रायपुर, एनआईटी अगरतला, एनआईटी मणिपुर और एनआईटी नगालैंड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है.
यह हैं कॉन्क्लेव के उद्योग भागीदार और प्रायोजक
उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में उद्योग भागीदारों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, ग्रीको, पावर ग्रिड कॉपोरिशन, मिधानी, गेल, बीसीसीएल, ओएनजीसी, डीवीसी, कोल इंडिया, ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड, आधुनिक, जन्युटेक, लक्ष्म एसोसिएट्स, सीसीएल और रेल विकास निगम लिमिटेड शामिल हैं. कॉन्क्लेव को एसबीआई, केनरा बैंक, एचडीएफसी, एल्सेवियर, स्रिगर-नेचर, कैम्ब्रिज प्रेस, टेलर और फ्रांसिस सहित प्रकाशन गृहों और बैंकों द्वारा प्रायोजित किया गया है.
“विकसित भारत-विकसित झारखंड: 2047” थीम
यह आयोजन “विकसित भारत-विकसित झारखंड: 2047” थीम के अनुरूप, अधिक विकसित और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा. यह 2047 में राष्ट्र शताब्दी वर्ष तक प्रगतिशील भारत और झारखंड के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेगा. कॉन्क्लेव का उद्देश्य उद्योग जगत का नेतृत्व करने वालों, अकादमिक विशेषज्ञ, नीति निर्माताओं और छात्रों को एक साथ लाना, नवाचार को बढ़ावा देना, गंभीर औद्योगिक चुनौतियों पर चर्चा करना और ऐसे समाधान विकसित करना जो अकादमिक अनुसंधान को वास्तविक दुनिया की औद्योगिक जरूरतों के साथ रेखांकित करता है.
यह है कॉन्क्लेव का उद्देश्य
निदेशक ने बताया कि कॉन्क्लेव को कई महत्वपर्ण उदेश्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. जिनमें प्रत्येक का उद्देश्य विकास, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है. उद्योग-अकादमिक संबंध बढ़ाना, सतत आर्थिक विकास और तकनीकी उन्नति का समर्थन करने के लिए साझेदारी को मजबूत करना, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाना, औद्योगिक चुनौतियों से निपटने और नवीन समाधानों के योगदान करने के लिए उन्रत अनुसंधान का लाभ उठाना इसका मुख्य उद्देश्य है. उद्योग की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम विकसित करना, उद्यमिता को बढ़ावा देना, स्टार्टअप समर्थन, परामर्श और फंडिंग तक पहंच के माध्यम से उद्यमिता को प्रोत्साहित करना इसके बहुआयामी उद्देश्य हैं.
16 नवंबर मॉडल प्रतियोगिता आयोजित
कॉन्क्लेव के दूसरे दिन 16 नवंबर को पूरे भारत के स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक मॉडल प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 300 से अधिक छात्र भाग लेंगे. इसमें 60 से अधिक बाहरी छात्र हिस्सा ले रहे हैं. जिसके प्रतिभागियों के बीच वितरित किए जाने वाले कुल पुरस्कार की राशि लगभग एक लाख रुपये है. इसके तहत इलेक्टॉनिक्स के क्षेत्र में एक हैकथॉन आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे भारत से लगभग 1600 छात्र शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: वार्ड 17 के प्रभात पार्क में ठेकेदार कर रहा फूड प्लाजा बनाने की तैयारी, काट डाले दर्जनों पेड़