Search

आदित्यपुर: आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर

Adityapur :  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जमशेदपुर में भी कंपोजिट सिलेंडर योजना की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को इस योजना का शुभारंभ आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर सभागार में किया गया. मौके पर इंडियन ऑयल एलपीजी के डिविजनल हेड मोहम्मद आदिल अमीन ने बताया कि स्टील सिलेंडर की तुलना में कम्पोजिट सिलेंडर बेहद ही सुरक्षित और ब्लास्ट प्रूफ है. इसे कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है. इसमें उपभोक्ता आसानी से जान सकेंगे कि सिलेंडर में कितना गैस उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-entrepreneurs-praised-the-budget-the-opposition-denied-the-leader-of-the-party-said-that-every-class-cares/">आदित्यपुर:

उद्यमियों ने बजट को सराहा, विपक्ष ने नकारा; पक्ष के नेता बोले हर वर्ग का ख्याल

झारखंड में 79 फीसदी लोग एलपीजी उपभोक्ता

उन्होंने बताया कि इस सिलेंडर का लाभ सभी उपभोक्ता ले सकते हैं. जिनके घर पहले से एलपीजी कनेक्शन है वे भी 3350 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट देकर कंपोजिट  सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने इसे स्टील सिलेंडर के विकल्प के रूप में बताया. उन्होंने बताया कि अभी झारखंड में 79 फीसदी लोग एलपीजी उपभोक्ता हैं. पीएनजी की तुलना में एलपीजी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है. इस दौरान सौ उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में एसिया के पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, एसएन ठाकुर, डिवीजनल मैनेजर प्रभाष कुमार, केशरी गैस सर्विस के प्रोपराइटर अश्विनी केशरी आदि मौजूद रहे. मौके पर 75 प्रीमियम उपभोक्ताओं को कंपोजिट सिलेंडर का कनेक्शन देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इसे भी पढ़ें:एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/alka-raja-becomes-chairperson-of-xlri-cgeil/">एक्सएलआरआइ

सीजीईआइएल की चेयरपर्सन बनीं अलका राजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp