उद्यमियों ने बजट को सराहा, विपक्ष ने नकारा; पक्ष के नेता बोले हर वर्ग का ख्याल
झारखंड में 79 फीसदी लोग एलपीजी उपभोक्ता
उन्होंने बताया कि इस सिलेंडर का लाभ सभी उपभोक्ता ले सकते हैं. जिनके घर पहले से एलपीजी कनेक्शन है वे भी 3350 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट देकर कंपोजिट सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने इसे स्टील सिलेंडर के विकल्प के रूप में बताया. उन्होंने बताया कि अभी झारखंड में 79 फीसदी लोग एलपीजी उपभोक्ता हैं. पीएनजी की तुलना में एलपीजी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है. इस दौरान सौ उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में एसिया के पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, एसएन ठाकुर, डिवीजनल मैनेजर प्रभाष कुमार, केशरी गैस सर्विस के प्रोपराइटर अश्विनी केशरी आदि मौजूद रहे. मौके पर 75 प्रीमियम उपभोक्ताओं को कंपोजिट सिलेंडर का कनेक्शन देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इसे भी पढ़ें:एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/alka-raja-becomes-chairperson-of-xlri-cgeil/">एक्सएलआरआइसीजीईआइएल की चेयरपर्सन बनीं अलका राजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment