Search

आदित्यपुर : झारखंड के खनिज व वन संपदा देश को बना रहे समृद्धशाली : चम्पई

Adityapur (Sanjeev Mehta)देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में समारोह पूर्वक झंडोतोलन किया गया. यहां राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. मौके पर जिले एवं राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने जिस परिकल्पना से संविधान का निर्माण किया आज वह पूरे विश्व में भारत के लोकतांत्रिक खूबसूरती को प्रदर्शित कर रहा है. आज भी जरूरत है लोगों को भारत के गौरव एवं समृद्धशाली इतिहास जानने का. भारत के वीर सपूत जिन्होंने हंसते-हंसते प्राणों की आहुति देश पर न्योछावर कर दी, उनकी वीरगाथाओं को भी हमें जानने और समझने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-after-double-murder-the-dead-bodies-were-thrown-in-the-garbage-heap/">बिहार

: डबल मर्डर कर शवों को कूड़े के ढेर में फेंका
मंत्री ने कहा कि आज समृद्ध इतिहास के कारण हम विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. मंत्री ने झारखंड समृद्धशाली राज्य के इतिहास और भौगोलिक दशा से भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि झारखंड आज भी सोने की चिड़िया है. खनिज और संपदाओं से परिपूर्ण झारखंड भारत को प्रगतिशील बना रहा है. यहां से निकलने वाला कोयला देश के कई संयंत्र को चलाने में सिद्ध साबित है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-57-blood-donors-donated-blood-on-independence-day-gayatri-kumari-topped-the-henna-competition/">हजारीबाग

: स्वतंत्रता दिवस पर 57 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, मेंहदी प्रतियोगिता में गायत्री कुमारी रहीं अव्वल
मंत्री ने कहा कि झारखंड का यूरेनियम पूरे विश्व में हमें आर्थिक संपन्नता प्रदान करता है. सारंडा वन क्षेत्र एशिया महादेश में जाना जाता है. मंत्री ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्मवीर हैं जिनके नेतृत्व में राज्य विकास के पद पर लगातार अग्रसर बढ़ रहा है. कई महत्वपूर्ण योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sonari-airport-will-now-be-powered-by-solar-energy-two-megawatt-solar-panels-installed/">जमशेदपुर

: सोनारी हवाई अड्डा अब सौर ऊर्जा से होगा संचालित, लगा दो मेगावाट सोलर पैनल
आगे भी सरकार लोक जन कल्याणकारी योजनाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही है. समारोह में डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉ विमल कुमार समेत जिले के सभी वरीय और कनीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर जिले में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत हुई. मंत्री चम्पई सोरेन ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार कैलेंडर का विमोचन भी मंत्री चम्पई सोरेन ने किया. उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp