Search

आदित्यपुर : न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Adityapur (Sanjeev Mehta) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने  देशभक्ति गीत एवं वंदे मातरम्  की सुंदर प्रस्तुति दी. सैल्यूट तिरंगा की सलाहकार एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने कहा कि हमारा खुशहाल जीवन वीर सैनिकों की देन है. हम उन शहीदों की शहादत के कारएा ही आज चैन से जी रहे हैं. इसे भी पढ़ें: SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SC

ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित है विद्यालय

[caption id="attachment_369655" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/26july6a.jpg"

alt="" width="300" height="176" /> सोमवार को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्रदान करते मंत्री चम्पई सोरेन.[/caption] इस मौके पर प्रधानाध्यापिका ने कहा कि कल हमारे विद्यालय को जिला के श्रेष्ठ स्वच्छ विद्यालय के रूप में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसमें आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, डीसी अरवा राजकमल भी मौजूद रहे.

यह थे उपस्थित

कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ के नथुनी सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता पूर्व सैनिक पीएन झा, सदस्य नवीन कुमार, अमित प्रणय, मनोज, सुभाष, कुसुम आदि उपस्थित थे. विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, गीता कुमारी, गीता कुमारी राय, रंजना,पूनम,  रजनी, अनीमा, अमिता, पूजा  शिक्षाक भवतारण, विजय, जगन्नाथ आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: टेंडर">https://lagatar.in/money-laundering-case-in-tender-scam-ed-team-is-still-investigating-in-sahibganj-dmo-office-for-the-second-day/">टेंडर

घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामला : दूसरे दिन भी ईडी की टीम साहिबगंज DMO ऑफिस में कर रही जांच 
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp