में WhatsApp ठप, मैसेज न आ रहे, न जा रहे, करोड़ों यूजर्स हलकान
प्रभात पार्क का होगा समुचित रखरखाव
[caption id="attachment_453670" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="443" /> योजना की आधारशिला.[/caption] मौके पर पार्षद ने बताया कि प्रभात पार्क के अंदर 38.17 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन वार्ड वासियों के लिए बहुपयोगी होगा. इसके बन जाने से जहां वार्ड वासियों को छोटे मोटे आयोजन करने में सहूलियत होगी वहीं इसके मेन्टेन करनेवाले एजेंसी के द्वारा प्रभात पार्क का समुचित रखरखाव भी होगा. इस मौके पर वार्डवासी भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, पूर्व आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान, उमेश दुबे, प्रमोद गुप्ता, अमित सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चतरा:">https://lagatar.in/chatra-preparation-for-coal-production-from-chandragupta-coal-project-in-full-swing/">चतरा:
चंद्रगुप्त कोल परियोजना से कोयला उत्पादन की तैयारी जोरों पर [wpse_comments_template]

Leave a Comment