Search

आदित्यपुर : नीलांचल कंपनी ने 500 जरूरतमंदों के बीच वितरित किया कंबल

Adityapur (Sanjeev Mehta) : कड़ाके की ठंड को देखते हुए नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी प्रबंधन के द्वारा गरीब व जरूरतमंदों के बीच 500 कंबल का वितरण किया गया. कंपनी प्रबंधन के लोगों ने गुरुवार को रतनपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल (रघुनाथपुर) में अपने सीएसआर के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. कंबल वितरण कार्यक्रम में कंपनी के महाप्रबंधक गंगाधर वाजपेयी ने बताया कि कंपनी सीएसआर के तहत काफी काम कर रही है. कंपनी ने क्षेत्र के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं बनायी है और उनपर काम भी चल रहा है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/after-rahul-gandhi-now-nitish-kumar-will-go-on-a-tour-of-the-country-cm-announced/">राहुल

गांधी के बाद अब नीतीश कुमार निकलेंगे देश की यात्रा पर, सीएम ने की घोषणा

 अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य पिंकी मंडल, विशिष्ट अतिथि बुरूडीह पंचायत की मुखिया संगीता टुडू और राम हांसदा मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सीएसआर विभाग के विकास चौधरी और अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विकास चौधरी ने कहा कि अभी काफी ठंड पड़ रही है. इस ठंड से बचाने के लिए गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है ताकि उन्हें राहत मिल सके. कहा कि कंपनी लगातार दो साल से गरीब के बीच कंबल का वितरण कर रही है. कार्यक्रम में नीलांचल यूनियन कंपनी के महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, , कोषाध्यक्ष बुदेश्वर मंडल, सह सचिव भीम मांझी, दीपचंद्र लामा, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp