Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध माली ने नाबालिग से छेड़छाड़ किया है. नाबालिग की मां की शिकायत पर वृद्ध माली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के घर में घटी है. माली का पुत्र अपराधी किस्म का है. इस घटना से आदित्यपुर थाना में सनसनी फैल गई है. हालांकि थाना प्रभारी राजन कुमार ने घटना के बारे में केवल इतना कहा है कि मामला संज्ञान में आया है अभी पुलिस छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/jamshedpur-road-construction-department-asked-the-government-for-seven-crore-rupees-for-six-roads/">
जमशेदपुर : पथ निर्माण विभाग ने सरकार से छह सड़कों के लिए मांगे सात करोड़ रुपये [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : वृद्ध माली ने नाबालिग से की छेड़छाड़

Leave a Comment