Adityapur : गम्हरिया गायत्री नगर तालाब के पास से चित्रगुप्त नगर निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मण टूडू का शव 18 नवंबर को आदित्यपुर पुलिस ने बरामद किया था. शव का सिर पत्थर से कुचला हुआ था. करीब 2 माह बाद इस हत्या का खुलासा आदित्यपुर पुलिस ने किया है. मामले में पुलिस ने दो नाबालिग शिवनारायणपुर और गायत्री नगर निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन">https://lagatar.in/the-first-day-of-the-precautionary-dose-at-the-vaccination-centers-was-pale-those-who-came-showed-a-lot-of-enthusiasm/">वैक्सीनेशन
केंद्रों पर प्रीकॉशनरी डोज का पहला दिन रहा फीका, जो आये उनमें जोश दिखा भरपूर दोनों ने अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि मृतक लक्ष्मण टुडू से 17 नवंबर की रात डीजे बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों ने नशे की हालत में लक्ष्मण टुडू को तालाब किनारे ले जाकर पत्थर से कूच कर मार डाला था. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : 18 नवंबर को पत्थर से कूच कर की गई हत्या मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार

Leave a Comment